डेस्क: इजरायल-ईरान (Israel–Iran) संघर्ष के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने बड़ा दावा किया है. नेतन्याहू का कहना है कि इजरायली एयर फोर्स (Israeli Air Force) की ओर से अक्टूबर महीने में ईरान पर किए गए हवाई हमले (Air strikes) में तेहरान (Tehran) के परमाणु कार्यक्रम का एक अहम हिस्सा भी तबाह हो गया. इससे ईरान के परमाणु हथियार हासिल करने के बड़े सपने को भी झटका दिया है. इसके अलावा आईडीएफ के हवाई हमले में ईरान के मिसाइल प्रोग्राम को भी भारी नुकसान पहुंचा है.
यरूशलम पोस्ट के मुताबिक, इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल के 26 अक्टूबर के किए गए हमले में ईरान के परमाणु कार्यक्रम का एक खास घटक प्रभावित हुआ है. हालांकि उन्होंने उस घटक के पहचान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. उन्होंने यह भी कहा कि आईडीएफ के सफल हमले के बावजूद ईरान का परमाणु हथियार तक पहुंचने का रास्ता पूरी तरह से बंद नहीं हुआ है. 26 अक्टूबर को इजरायल की वायु सेना ने ईरान के कई सैन्य ठिकानों पर जोरदार हमला किया था. इजरायल का ये हमला ईरान की ओर से दागी गई 200 बैलिस्टिक मिसाइलों के हमले का जवाब था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved