• img-fluid

    IDF ने हिज्बुल्लाह द्वारा इजरायल के अंदर तक बनाई सुरंगे की तबाह

  • October 10, 2024

    नई दिल्ली. इजरायल (Israel) की सेना (Army) ने ऐलान किया कि उसने लेबनान (Lebanon) से इजरायली इलाके (Israeli territories) में कई मीटर तक घुसने वाली एक हिज्बुल्लाह (Hezbollah) सुरंग (tunnels) को ध्वस्त कर दिया है. IDF के मुताबिक, 20 मीटर लंबी सुरंग का इजरायली क्षेत्र में कोई निकास नहीं था और इसका रास्ता बॉर्डर के पश्चिमी इलाके में, लेबनानी गांव मरवाहिन के पास, इजरायली समुदाय जारिट के ठीक सामने, संयुक्त राष्ट्र (UN) द्वारा मान्यता प्राप्त ब्लू लाइन (Blue Line) को लगभग 10 मीटर पार करता था.


    सेना का कहना है कि सुरंग से कभी भी किसी शहर को कोई खतरा नहीं था. इजरायली सेना के मुताबिक, हिज्बुल्लाह ने करीब दो साल पहले सुरंग का निर्माण शुरू किया था और इसे IDF ने तुरंत पहचान लिया था. सेना का कहना है कि वह सुरंग के निर्माण के दौरान उस पर नजर रखना चाहती थी, बजाय इसके कि हिज्बुल्लाह को यह बताए कि उसके पास भूमिगत मार्ग की खुफिया जानकारी है.

    Times of Israel के मुताबिक, दक्षिणी लेबनान में कई महीने पहले छापे के दौरान कमांडो द्वारा सुरंग का पता लगाया गया था. हालांकि सेना ने जोर देकर कहा कि यह पहले से ही IDF को पता था और इस इलाके पर उसका पूरा कंट्रोल था. सेना का कहना है कि सैनिकों ने सुरंग की तलाशी ली और अंदर विस्फोटक और एंटी-टैंक मिसाइलों सहित हथियार पाए.

    अब जब आईडीएफ दक्षिणी लेबनान में बड़ी ताकतों के साथ काम कर रहा है, तो उसका कहना है कि उसने सुरंग को ध्वस्त करने का काम किया. आईडीएफ के मुताबिक, लेबनान से इजरायल में प्रवेश करने वाली कोई अन्य ज्ञात सुरंग नहीं है.

    Share:

    छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में दो लाख रुपये का इनामी नक्सली गिरफ्तार

    Thu Oct 10 , 2024
    बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर (Naxal affected Bijapur) जिले में सुरक्षाबलों ने दो लाख रुपए के एक इनामी नक्सली को गिरफ्तार (Reward Naxalite arrested) किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुसबाका और गगनपल्ली गांव के बीच सुरक्षाबलों ने जगरगुंडा एरिया कमेटी के प्लाटून नंबर नौ के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved