नई दिल्ली। दिल्ली की साकेत कोर्ट में कुतुब मीनार मस्जिद है या मंदिर, इसमें पूजा की इजाजत मिलनी चाहिए या नहीं, संबंधी याचिका पर सुनवाई शुरू हुई। सुनवाई के पहले हिंदू पक्ष की याचिका पर आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) ने विरोध करते हुए अपने जवाब में कहा कि कुतुब मीनार की पहचान बदली नहीं जा सकती। इसके पहले मुस्लिम समुदाय ने कहा था कि कुतुब मीनार एक पर्यटन स्थल है और इसे पर्यटन स्थल ही रहने देना चाहिए।
यूनेस्को धरोहरों में शामिल
कुतुब मीनार यूनेस्को धरोहरों में शामिल है और यह एक बड़ा पर्यटन स्थल है, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।
ज्ञानवापी पर भी आज फैसला और मुद्दे
वहीं वाराणसी के ज्ञानवापी मामले में दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर आज जिला कोर्ट तय करेगी कि ज्ञानवापी मामला सुनवाई लायक है या नहीं। अगर प्रकरण सुनवाई के लायक माना गया तो प्रकरण के मुद्दे भी तए किए जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved