भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर्नाटक विधानसभा में बतौर स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार करने बेंगलुरु पहुंचे। जहां उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस की पहचान 3 सी है। इसका मतलब करप्शन, क्राइम और कमीशन है। वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा की पहचान कनेक्टिविटी, रोड कनेक्टिविटी, एयर कनेक्टिविटी, स्वच्छता, डेवलपमेंट, विकास है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम ने कहा कि राहुल बाबा ने एमपी में कर्जा माफ करने की गारंटी दी थी, झूठी निकल गई। इस पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा कि सदन में उनकी सरकार ने खुद माना कि कांग्रेस की सरकार ने कर्ज माफी की। दूसरे राज्य में जाकर झूठ बोलना क्या मध्य प्रदेश विधानसभा की अवमानना नहीं?
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कर्नाटक में तीन सीटों पर प्रचार किया। सीएम ने कर्नाटक की हुक्केरी, रामदुर्गा और गोकक विधानसभा सीट पर प्रचार किया। सीएम ने कहा कि कांग्रेस के बहकावे में मत आना। आज वारंटी और गारंटी कर्नाटक को दे रहे। राहुल बाबा पता नहीं क्या बोल जाए। उनकी उम्र 50 साल की हो गई, लेकिन मानसिकता पांच साल की है। अभी कोर्ट ने सजा सुनाई तो अभी भागते फिर रहे ह। वह सोच समझ कर क्यों नहीं बोलते है। उनमें समझ है ही नहीं। जिसमें बोलने की समझ नहीं है वो गारंटी देने लायक है क्या? यह झूठी गारंटी देने वाले है। सीएम ने कहा कि 2018 में राहुल बाबा मध्य प्रदेश में गारंटी देने आए थे कि सबका कर्जा माफ कर देंगे। जनता ने भी वोट दे दिये। पूरी सरकार नहीं बनी। अधूरी सरकार बनी। सवा साल में कर्जा माफ नहीं किया। झूठी निकल गई गारंटी। बेरोजगार नौजवानों को चार हजार रुपए देंगे। एक पैसा नहीं दिया। अब यहां गारंटी देने आ गए है। महिला को पैसा देंगे। बेरोजगारों को पैसा देगे। यह झूठे लोग है। यह याद रखना यह कभी वादा पूरा नहीं करते।
नाथ ने शिवराज पर साधा निशाना
पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि लगता है शिवराज जी ने कसम खा ली है कि वह किसानों के मामले में हर रोज एक नया, हास्यास्पद और बे-सिर-पैर का झूठ बोलेंगे। 2 दिन पहले रीवा में उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी दोगुनी से अधिक कर दी है। जब जनता ने पूछा की रिपोर्ट दिखाओ तो मध्य प्रदेश की सीमा लांघ कर कर्नाटक में झूठ बोलने पहुंच गए।
सदन में उनकी सरकार ने माना कर्ज माफी की
कमलनाथ ने कहा कि कनार्टक में कह रहे हैं कि मध्य प्रदेश में किसानों की कर्ज माफी नहीं की गई। जबकि मध्यप्रदेश विधानसभा के पटल पर उनकी सरकार ने खुद स्वीकार किया है कि प्रदेश में 27 लाख किसानों की कर्ज माफी कांग्रेस सरकार ने की। सदन में बोली गई बात को दूसरे प्रदेश में जाकर झूठा बताना क्या मध्यप्रदेश विधानसभा की अवमानना नहीं है, क्या यह मध्य प्रदेश की जनता का अपमान नहीं है, क्या यह जनमत की मानहानि नहीं है? शिवराज जी मध्य प्रदेश की जनता के इस अपमान के लिए आप मध्य प्रदेश की जनता से माफी मांगें।
कांग्रेस के बहकावे में मत आना
सीएम शिवराज ने लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि महात्मा गांधी जी ने आजादी के बाद कहा था कांग्रेस को भंग कर दो। लेकिन महात्मा गांधी की बात नेहरूजी ने नहीं मानी। लेकिन राहुल गांधी जी ने महात्मा गांधी गांधी जी की बात मानी और संकल्प ले लिया कि वो कांग्रेस को खत्म करके की छोड़ेंगे। शिवराज ने कहा कि कांग्रेस के बहकावे में मत आना। आज कर्नाटक को वारंटी-गारंटी दे रहे है। उन्होंने कहा कि पता नहीं कब क्या बोल जाए राहुल बाबा कोई पता नहीं। सीएम ने कहा कि राहुल गांधी की उम्र तो 50 साल जरूर हो गई है, लेकिन उनकी मानसिकता 5 साल के बच्चे के बराबर की है। उन्होंने जनता से पूछते हुए कहा कि जिसमे बोलने की समझ नहीं है वो गारंटी देने के लायक है क्या? ये झूठी गारंटी देने वाले लोग है। सीएम ने कहा कि ये मध्य प्रदेश में भी झूठी गारंटी देने आए थे। सरकार बनाई लेकिन कोई वादे पूरे नहीं किए। अब कर्नाटक में भी वहीं काम करने आए है। बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved