नई दिल्ली (New Delhi)। सुपरफास्ट इंटरनेट (Superfast internet.) के इस दौर पर किसी के भी कंप्यूटर या फोन (computer or phone) में वायरस (virus) आसानी से डाला जा सकता है। पहले अधिकतर लोग अपने कंप्यूटर (computer) में एंटीवायरस (antivirus) रखते थे लेकिन अब विंडोज डिफेंडर (windows defender) के आ जाने के बाद अधिकतर लोगों ने एंटीवायरस से तौबा कर लिया है। अब वायरस इतने स्मार्ट हो गए हैं कि कंप्यूटर में होते हुए भी उन्हें पहचान पाना किसी के लिए भी एक बड़ा मुश्किल काम हो जा रहा है। आज हम आपको कुछ संकेत बताएंगे जिनकी मदद से आप पता लगा सकते हैं कि आपके कंप्यूटर में वायरस है या नहीं…
अगर आपके कंप्यूटर में कोई एकाउंट अपने मन से साइन आउट हो रहा हो या फिर बार बार कंप्यूटर क्रेश करता हो तो तुरंत किसी अच्छे एंटी वॉयरस से उसे स्कैन कराएं या फिर खुद करें। अगर आपके कंप्यूटर में पड़ा एंटीवॉयरस आपको खतरनाक मॉलवेयर के बारे में अलर्ट नहीं भेजता तो कई और तरीके हैं कंप्यूटर में वॉयरस अलर्ट पाने के लिए, जैसे जब भी आप कंप्यूटर में कोई सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें और वो इंस्टॉल ना हो तो हो सकता है आपका कंप्यूटर में वायरस आ चुका है।
अगर आपके कंप्यूटर की स्पीड अचानक स्लो हो जाए तो समझिए आपके कंप्यूटर में वॉयरस या मॉलवेयर आ चुके हैं। अगर आपके कंप्यूटर में अपने आप कोई ऐसा मैसेज आने लगे जो बंद होने पर भी न जाए तो समझिए कोई मॉलवेयर या वॉयरस आ चुका है। अगर आपके कंप्यूटर में सेव फाइलों का साइज अपने मन से बदलने लगे तो समझिय कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर में कोई गड़बड़ी फैला रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved