उज्जैन। कल दोपहर दौलतगंज घी मंडी में झारडा निवासी व्यापारी कार से खरीदी करने आया था। इस दौरान उसने अपनी कार और ड्रायवर को गणेश मंदिर के समीप खड़ा किया था। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों का सुराग मिल गया है तथा कैमरे के फुटेज से पता चला है। महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि झारडा निवासी अभिषेक पिता कैलाशचंद्र जायसवाल कोल्ड्रिंग और मोबाईल का व्यवसायी है। कल दोपहर में वह खरीदी करने के लिए परिवार के साथ उज्जैन आया था। दोपहर में उसने दौलतगंज घी मंडी स्थित गणेश मंदिर के पास कार खड़ी की थी और वहीं पर ड्रायवर कौशल तथा व्यापारी की माँ उषा तथा पुत्र बैठे हुए थे।
अभिषेक ने 4 लाख 70 हजार रुपए से भरा बैग ड्रायवर की सीट पर रख दिया था। जब वह काम से गया तो चार युवक कार के पास आए और ड्रायवर को चकमा देकर नोटों से भरा बैग लेकर भाग गए। जब अभिषेक वापस लौटा और उसने देखा तो पौने पाँच लाख रुपए से भरा बैग गायब मिला। इस दौरान वहाँ हड़कंप मच गया और सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आ गई तथा जाँच शुरू कर दी। शाम तक पुलिस क्षेत्र में जगह-जगह लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालती रही। कुछ जगह पर चार संदिग्ध युवक झोला लेकर जाते दिखाई दे रहे हैं और उनमें से ही दो युवक कार के पास भी नजर आए थे। इस आधार पर पुलिस उक्त युवकों की पहचान के प्रयास कर रही है। पुलिस ने बताया कि कुछ सुराग हाथ आए हैं और वारदात में क्षेत्र के ही किन्हीं बदमाशों का हाथ है। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर देगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved