img-fluid

तिलवारा क्षेत्र में फंदे पर लटके मिले युवक की हुई शिनाख्त

June 25, 2021

  • पुलिस कर रही जांच, प्रेम प्रसंग से भी जुड़ा हो सकता है मामला

जबलपुर। तिलवारा थानातंर्गत रामपुर बरगी हिल्स आईटी पार्क रोड के जंगल में एक पेड़ से लटके मिले युवक की शिनाख्त पुलिस ने मूलत: मंडला अमझर निवासी प्रहलाद दास के रूप में की है। पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में मामला आत्मगिलानी का सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि मृतक ट्रक ड्राईवरी करता था और कुछ रोज पहले किसी महिला को भगाकर अपने साथ ले आया था, हालांकि उक्त मामले की पुलिस जांच पड़ताल कर रहीं है।
प्राप्त जानकारी अनुसार तिलवारा बरगी हिल्स के जंगल में बीते दिवस एक युवक का शव फंदे पर पेड़ से लटका हुआ पाया गया था, जिसके शरीर पर कीड़े लग गये थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए मृतक की शिनाख्त मूलत: मंडला अमझर व हालनिवासी रामपुर एमपीईबी क्षेत्र निवासी 35 वर्षीय प्रहलाद दास के रूप में की है। पुलिस ने बताया कि मृतक ट्रक ड्राईवरी करता था, विगत कुछ माह से मंडला से यहां आकर रह रहा था।

मंडला में दर्ज है एफआईआर
पुलिस सूत्रों की माने तो प्रारंभिक पड़ताल में यह बात सामने आई है कि मृतक किसी महिला को मंडला से लेकर यहां आया था। जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करायी गई थी। कुछ रोज पहले मंडला पुलिस महिला को अपने साथ ले गई। संभवत: उक्त आत्मग्लानीवश युवक ने आत्मघाती कदम उठाया हो, बहरहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रहीं है।

Share:

छ: नवनियुक्त जजों को सीजे ने दिलाई शपथ

Fri Jun 25 , 2021
हाईकोर्ट के साउथ ब्लाक में संपन्न हुआ कार्यक्रम जबलपुर। मप्र हाईकोर्ट में आज शुक्रवार को छ: नव नियुक्त जजों को चीफ जस्टिस मोह. रफीक ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। हाईकोर्ट के साउथ ब्लॉक सभागार में वर्चुअल तरीके से संपन्न हुए कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्धारा जारी वारंट (नियुक्ति पत्र) का वाचन किया गया। उक्त […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved