इंदौर (Indore)। गौतमपुरा के अंतर्गत ओसरा रेलवे स्टेशन (Osra Railway Station) के पास 17 अगस्त को अपने दो बच्चों को साथ लेकर मालगाड़ी के सामने कूदकर खुदकुशी करने वाली महिला और उसके बच्चों की शिनाख्त हो गई है। मृतिका पीथमपुर के सी सेक्टर में रहने वाली थी। गौतमपुरा थाना प्रभारी संगीता सोलंकी ने बताया कि महिला कौशल्या का अपने पति राजेश से घरेलू बात को लेकर विवाद हो गया था जिससे नाराज होकर वह अपने बेटे तन्मय 7 वर्ष तथा बेटी तानिया 9 वर्ष को लेकर घर से निकल गई थी, और बाद में उसने गौतमपुरा में जाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में महिला के पति ने पीतमपुर थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पति को हिरासत में लेकर उसे ही पूछताछ की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved