शिमला। अक्सर आपने खोतों में किसानों को अपनी जनवरों से फसल बचाने के लिए काक भगोड़ा बनाते हुए देखा होगा जिसे जानवर देखकर भाग जाए। कुल मिलाकर किसान तरह-तहर की जुगाड़ तैयार करते रहते हैं, लेकिन यह जुगाड़ आपको ज्यादातर भारत में ही देखने मिलेगी, क्योंकि अपने यहां के लोग जुगाड़ लगाने में माहिर होते हैं।
We really don’t let anything go waste!! 😀😀 pic.twitter.com/Zukg6PY3ND
— HGS Dhaliwal (@hgsdhaliwalips) January 20, 2021
यह तस्वीर ट्विटर यूजर @Raviclik ने 16 जनवरी को शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘कोविड वैक्सीन के बाद #हिमाचल प्रदेश में बर्डफ्लू से बचने के लिए स्केयरक्रो को पीपीई किट पहनाई गई!’ पीपीई किट का ऐसा इस्तेमाल देखकर लोग दंग हैं। अब यह तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई है, जिसके साथ कुछ यूजर्स ने लिखा- सही में हम कुछ भी बर्बाद नहीं होने देंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved