img-fluid

IDBI Bank scam : एस कुमार्स और प्रमोटर्स-इवेस्टर्स के ठिकानों पर CBI की रेड

April 14, 2022

नई दिल्‍ली। इस समय घोटाला करने वालों पर केंद्रीय जांच एजेंसी सतर्क (central investigative agency alert) हैं। एक बार फिर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) ने 1,245 करोड़रुपये के बैंक घोटाला का खुलासा किया है। देश की प्रमुख टेक्सटाइल कंपनियों (textile companies) में एक एस कुमार्स नेशनवाइड लिमिटेड (S Kumars Nationwide Limited) और इसके प्रमोटर्स और डायरेक्टर्स सहित 14 अन्य के खिलाफ बुधवार को केस दर्ज कर लिया गया। इसके बाद सीबीआई (CBI) ने 13 ठिकानों पर छापामारी की गयी।



बता दें कि मध्य प्रदेश के देवास तथा गुजरात की भरूच की एस कुमार्स की कंपनी पर आईडीबीआई बैंक का 1245 करोड़ रुपए से ज्यादा घोटाला सामने आया है जिसको लेकर आज महाराष्ट्र, गुजरात व पश्चिम बंगाल के दर्जनभर स्थानों पर सीबीआई ने छापे मारे। इस संबंध में मुंबई में भी सीबीआई ने छापे मारे हैं।

बताया जाता है कि मध्य प्रदेश के देवास में एस कुमार्स की कंपनी है जिसकी एक इकाई गुजरात के भरूच में भी है। इसका मुंबई में कारपोरेट ऑफिस है। यह कंपनी महीन सूती कपड़े और घरेलू वस्त्रों को बनाती है। कंपनी और उसके प्रमोटरों व निवेशकों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश के तहत आईडीबीआई बैंक से मिली क्रेडिट और ऋण सुविधा को गलत ढंग से लाभ उठाया। 2012 से 2018 के बीच बैंक फंड का दुरुपयोग कर बैंक से धोखाधड़ी की है। इस तरह बैंक को कंपनी और उसके प्रमोटर्स व इनवेस्टर्स ने मिलकर करीब 1245 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाया है।

Share:

आज रिलीज हो रही ‘KGF 2’ तोड़ सकती है RRR का रिकॉर्ड

Thu Apr 14 , 2022
हाल ही में रिलीज पीरियड ड्रामा फिल्म आरआरआर (period drama film rrr) अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रही है। लेकिन फिल्मी पंडितों की माने तो फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ आरआरआर RRR  के इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकती है। फिल्म देश भर में 14 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। सोशल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved