नई दिल्ली। आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के ग्राहकों को हर साल सिर्फ 20 पन्ने की चेक बुक ही निशुल्क मिलेंगी। उसके बाद प्रत्येक चेक पन्ने के लिए ग्राहकों (customers) को पांच रुपये का भुगतान करना होगा। संशोधित शुल्क अगले महीने से लागू होगा। अभी तक बैंक के ग्राहकों को खाता खोलने के पहले साल 60 पन्ने की चेक बुक निशुल्क होती रही है। उसके बाद के वर्षों के लिए बैंक 50 पन्ने की चेकबुक (cheque book) देता है। उसके बाद प्रत्येक चेक के लिए ग्राहक को पांच रुपये का भुगतान करना होता था।
बैंक ने एक नोटिस में कहा कि संशोधित शुल्क एक जुलाई, 2021 से लागू हो जाएगा। हालांकि, ”सबका सेविंग अकाउंट (savings account) के तहत आने वाले ग्राहकों पर नई व्यवस्था लागू (system in force) नहीं होगी और उन्हें एक साल में निशुल्क असीमित चेक मिलते रहेंगे।” इसके अलावा बैंक ने नकद जमा (Home and non-home) के लिए मुफ्त सुविधा (free facility) को अर्द्धशहरी और ग्रामीण शाखाओं में मौजूदा सात और 10 से घटाकर क्रमश: पांच-पांच कर दिया है। इसी प्रकार सुपरन बचत जमा खातों में भी अर्धशहरी और ग्रामीण इलाकों में निशुल्क लेनदेन को मौजूदा क्रमश 10 और 12 से कम करके प्रत्येक के लिये आठ कर दिया है। बैंक ने और भी कुछ सेवाओं में बदलाव किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved