• img-fluid

    IDBI Bank ने किया बड़ा बदलाव, 1 जुलाई से बदल जाएंगे ये नियम

  • June 12, 2021

    नई दिल्ली। आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के ग्राहकों को हर साल सिर्फ 20 पन्ने की चेक बुक ही निशुल्क मिलेंगी। उसके बाद प्रत्येक चेक पन्ने के लिए ग्राहकों (customers) को पांच रुपये का भुगतान करना होगा। संशोधित शुल्क अगले महीने से लागू होगा। अभी तक बैंक के ग्राहकों को खाता खोलने के पहले साल 60 पन्ने की चेक बुक निशुल्क होती रही है। उसके बाद के वर्षों के लिए बैंक 50 पन्ने की चेकबुक (cheque book) देता है। उसके बाद प्रत्येक चेक के लिए ग्राहक को पांच रुपये का भुगतान करना होता था।


    बैंक ने एक नोटिस में कहा कि संशोधित शुल्क एक जुलाई, 2021 से लागू हो जाएगा। हालांकि, ”सबका सेविंग अकाउंट (savings account) के तहत आने वाले ग्राहकों पर नई व्यवस्था लागू (system in force) नहीं होगी और उन्हें एक साल में निशुल्क असीमित चेक मिलते रहेंगे।” इसके अलावा बैंक ने नकद जमा (Home and non-home) के लिए मुफ्त सुविधा (free facility) को अर्द्धशहरी और ग्रामीण शाखाओं में मौजूदा सात और 10 से घटाकर क्रमश: पांच-पांच कर दिया है। इसी प्रकार सुपरन बचत जमा खातों में भी अर्धशहरी और ग्रामीण इलाकों में निशुल्क लेनदेन को मौजूदा क्रमश 10 और 12 से कम करके प्रत्येक के लिये आठ कर दिया है। बैंक ने और भी कुछ सेवाओं में बदलाव किया है।

    Share:

    sunny leone ने पति संग 'लंदन ठुमकदा' सॉन्ग पर किया जबरदस्त डांस, वायरल हुआ वीडियो

    Sat Jun 12 , 2021
    मुंबई। ऐक्ट्रेस सनी लियोनी (actress sunny leone) सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने और फैमिली के वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं। सनी लियोनी ने अपना और अपने पति डेनियल वेबर का एक डांस वीडियो शेयर किया है जो जमकर वायरल (viral) हो रहा है और फैंस इसे खूब पसंद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved