img-fluid

आईडीए की 155 नंबर स्कीम की मल्टी के 12 प्रकोष्ठ के नाम ज्योतिर्लिंग के नाम से जाने जाएंगे

April 18, 2023

इंदौर। इंदौर विकास प्राधिकरण ने स्कीम नंबर 155 में बने फ्लैटों की लॉटरी की। इसके बाद हुई बैठक में नवनियुक्त उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला ने यहां बने फ्लैट के ब्लॉक का नाम 12 ज्योतिर्लिंग के नाम पर करने का प्रस्ताव रखा, जिस पर सहमति दी गई। वहीं क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी भी बैठक में पहुंच गए और उन्होंने निरंजनपुर चौराहे पर पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा लगाने की मांग भी रख दी।

प्राधिकरण ने स्कीम नंबर 155 के फ्लैट बेचने के लिए आवास मेला रखा था और इसकी लॉटरी कर 138 लोगों को फ्लैट आवंटन पत्र सौंपे। इसके लिए 178 आवेदन प्राप्त हुए थे। कार्यक्रम के बाद जब अध्यक्ष चावड़ा और सीईओ अहिरवार के साथ बैठक हुई तो उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला ने कहा कि हम लोग स्कीम नंबर के आधार पर अभी भी कई स्थानों को संबोधित कर रहे हैं, उन्हें कोई नाम दे दिया जाए तो आम लोगों को भी आसानी होगी।


शुक्ला ने 155 के ही भवनों को ही 12 ज्योतिर्लिंग के नाम से बोर्ड बैठक में प्रस्ताव लाने की बात कही, जिस पर सहमति दी गई। उन्होंने कहा कि यहां 12 प्रकोष्ठ हैं और सभी के नाम रख दिए जाएंगे तो इन्हें पहचानने में आसानी होगी। दूसरी ओर क्षत्रिय महासभा की ओर से विजय परिहार, अंजनासिंह राजावत, दीपेन्द्रसिंह सोलंकी ने भी प्राधिकरण के पूर्व प्रस्ताव की याद दिलाई, जिसमें निरंजनपुर चौराहे पर पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा लगाने कहा गया था।

Share:

खतरनाक हुई लड़ाई, EU के राजदूत पर हमला! अमेरिकी विदेश मंत्री ने की युद्ध विराम की अपील

Tue Apr 18 , 2023
वाशिंगटन। सूडान में तख्तापलट के लिए मिलिट्री और बागी पैरामिलिट्री रेपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) के बीच हिंसा जारी है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, इस लड़ाई में 180 से अधिक लोगों की जानें जा चुकी हैं। वहीं सूडान में यूरोपीय संघ के राजदूत पर भी हमला किया गया। इस बीच, अमेरिका के विदेश विभाग के प्रमुख […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved