नागदा। नगर में बन रहे नये अस्पताल में अब पाँच की बजाए 15 बेड का आईसीयू वार्ड बनाया जाएगा, इसके अलावा नक्शे में थोड़े से परिवर्तन किए गए हैं। कल पीआईयू के अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों ने मुआयना करने के बाद नक्शे में कुछ परिवर्तन करवाए। उज्जैन से पीआईयू की टीम शहर पहुंची। पीआईयू ईई जतिनसिंह चुंडावत के साथ विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, एसडीएम आशुतोष गास्वामी ने पहले सर्किंट हाऊस पर भवन नवनिर्माण को लेकर चर्चा की। इसके बाद निर्माण स्थल पर पहुंचकर वस्तु स्थिति देखी। मुआयने के दौरान सीएमओ सीएस जाट, बीएमओ डॉ. कमल सोलंकी, इंजीनियर नीलेश पंचोली, नीतेश उपाध्याय, लक्की, संतोष जोशी आदि भी मौजूद थे। पहले 35 बेड के अस्पताल को जीर्णोद्धार करने की योजना थी। इसके लिए साढ़े सात करोड़ रुपए की राशि पर्याप्त थी, मगर भवन पूरी तरह डिस्मेंटल होने से यहां नए सिरे से सुविधाएं जुटाना होगी। इसलिए 11 करोड़ का रिवाइज इस्टीमेट बनाकर भेजा गया है। इस राशि से 60 बिस्तर का सर्व सुविधा युक्त अस्पताल बनाया जाएगा। पुराने डिस्मेंटल भवन के मुआयने के दौरान जनप्रतिनिधयों ने आईसीयू का दायरा बढ़वाते हुए इसे भूतल और 5 की बजाएं 15 बेड का कराया। यहीं पर डॉक्टर्स रुम बनाना भी तय हुआ। इसी तरह एंटरेंस जवाहर मार्ग के रास्ते की बजाएं कन्याशाला स्कूल के सामने से करवाया। पीएम रुम को और बेहतर बनाने पर सहमति बनी।
दुकानों को पीछे खिसकाने के निर्देश दिए
लगभग आधा घंटा डिस्मेंटल स्थल का मुआयना करने के बाद अधिकारी, जनप्रतिनिधि दुकानों की तरफ बढ़ेंं। यहां पूर्व नपा उपाध्यक्ष राजेश धाकड़ भी पहुंच गए थे। उन्होंंने सुझाव दिया कि दुकानों का निर्माण थोड़ा पीछे से शुरू किया जाएं। ताकि पार्किंग की जगह बनी रहें और जाम की स्थिति नहीं बनें। मौके पर दुकानों को दो मंजिला बनाने पर भी चर्चा हुई। मगर फिलहाल कुछ तय नहीं हुआ है। अस्पताल की जगह पर संचालित बिजली कंपनी का कार्यालय भी हटवाने पर चर्चा हुई, जिससे अस्पताल निर्माण में और जगह मिल सकेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved