• img-fluid

    जान बचाने के लिए रोगी को जल्दी पहुंचाएं आईसीयू : केजरीवाल

  • August 06, 2020

    दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के जिन 10 अस्पतालों में कोरोना मरीजों की सबसे अधिक मौतें हो रही थी, उनके अध्ययन के लिए चार सदस्यीय कमेटी बनाई थी. अब उन कमेटियों ने अपनी रिपोर्ट सीएम अरविंद केजरीवाल को सौंप दी है.कमेटी ने दिल्ली सरकार को दिए सुझावों में कहा, है कि कोविड वाडरें को शुरुआती जांच के लिए एचएफएनओ, बीआईपीएपी मशीनों से लैस किया जाना चाहिए.

    इसमें कहा गया है कि बीमार मरीजों को आईसीयू में जल्दी पहुंचाना और शिफ्ट करना चाहिए. रोगी के इलाज में जल्दी प्लाज्मा का उपयोग बढ़ाएं. शुरुआती चेतावनी स्कोर काडरें का उपयोग किया जाना चाहिए. लंबे समय तक वेंटिलेशन और प्रबंधन पर मरीजों में जटिलताओं का शीघ्र पता लगाना चाहिए.

    बतादें कि 16 जुलाई को दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग से दिल्ली के सभी अस्पतालों को चेकलिस्ट दी गई थी. जिसके आधार पर काम करने के कारण दिल्ली में कोरोना से मौत में भारी गिरावट आई है. लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कोशिश है कि मौत को शून्य पर लाया जाए. इसके लिए कमिटियों ने 10 अस्पतालों का दौरा कर जांच की है. इसके बाद समितियों ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर मुख्यमंत्री को सौंपी है.

    इस रिपोर्ट में समितियों ने सभी अस्पतालों के बारे में अलग-अलग सुझाव दिया है, जिसे अब दिल्ली सरकार लागू करेगी. सीएम ने एक बार फिर से कहा है कि कोरोना से मौत को शून्य पर लाने के लिए हर कदम उठाए जाए. हालांकि इन सभी अस्पतालों में पहले के मुकाबले मौत की दर में कमी आई है. हम कोविड-19 मरीजों की निगरानी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री की सीधी निगरानी के कारण ही मौतों की दर में कमी आई है. जिसके परिणाम स्वरूप आज दिल्ली में कोविड से पहले की अपेक्षा काफी कम 11 मौतें हुई हैं.

    Share:

    राजस्थान में डरा रहा कोरोना, लगातार बढ़ रहा इसका संक्रमण

    Thu Aug 6 , 2020
    जयपुर । राजस्थान में गुरुवार सुबह तक कोरोना (के 1166 नए पॉजिटिव सामने आए, वहीं 13 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। अब तक आए मरीजों की संख्या 48 हजार के करीब पहुंच गई है। प्रदेश में जोधपुर में फिर से कोरोना बम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved