img-fluid

इक्रा ने दूसरी तिमाही में 7.7 फीसदी वृद्धि दर का जताया अनुमान

October 22, 2021

नई दिल्ली। रेटिंग एजेंसी इक्रा (rating agency ikra) ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही (Second quarter of FY 2021-22) में जीएसटी संग्रह, बिजली खपत और ई-वे बिल समेत 15 उच्च आवृत्ति संकेतकों में आधे में महामारी से पूर्व के स्तर से सुधार देखने को मिल रहा है। ऐसे में दूसरी तिमाही (second quarter) में सकल घरेलू उतपाद (जीडीपी) 7.7 फीसदी (Gross Domestic Product (GDP) 7.7 percent) की दर से बढ़ सकती है।

हालांकि, रेटिंग एजेंसी ने गुरुवार को जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि सितंबर, 2021 के आंकड़े उतने अच्छे नहीं है, जिससे पता चलता है कि सुधार अभी भी असमान है। इसे बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था कोविड-19 महामारी के प्रकोप से बाहर निकलती हुई दिख रही है, जिससे दूसरी तिमाही में जीडीपी 7.7 फीसदी की दर से बढ़ सकती है।


इक्रा रेटिंग की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि आधार प्रभाव, आपूर्ति पक्ष की बाधाओं और अतिरिक्त बारिश ने सितंबर में 15 उच्च आवृत्ति संकेतकों में से अधिकांश के प्रदर्शन को कम कर दिया है। लेकिन, पहली तिमाही के मुकाबले दूसरी तिमाही में पुनरुद्धार में तेजी हुई है।

उल्लेखनीय है कि रेटिंग एजेंसी इक्रा ने वित्त वर्ष 2021-22 में जीडीपी वृद्धि दर के अनुमान को पहले ही बढ़ाकर 09 फीसदी कर दिया है। इक्रा ने इससे पहले आर्थिक विकास दर 8.5 फीसदी पर रहने का अनुमान जताया था। इसके अलावा आरबीआई ने भी चालू वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था में 9.5 फीसदी की ग्रोथ का अनुमान जताया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

T20 World Cup: पापुआ न्यू गिनी को 84 रन से हराकर सुपर 12 में पहुंचा बांग्लादेश

Fri Oct 22 , 2021
दुबई। टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup, BAN vs PNG) के 9वें मैच में बांग्लादेश ने पापुआ न्यू गिनी को हराकर सुपर 12 राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है। अल अमीरात में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पापुआ न्यू गिनी को 84 रन के विशाल अंतर से हराया। बांग्लादेश के खिलाफ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved