• img-fluid

    इक्रा ने अर्थव्‍यवस्‍था में 11 फीसदी तक गिरावट का जताया अनुमान

  • September 29, 2020

    नई दिल्‍ली। घरेलू रेटिंग एजेंसी इक्रा ने वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान अर्थव्यवस्था में और गिरावट रहने का अनुमान जताया है। रेटिंग एजेंसी ने देश के सकल घरेलू उत्‍पाद (जीडीपी) में 11 फीसदी तक की गिरावट रहने की बात कही है। एजेंसी ने इससे पहले 9.5 फीसदी संकुचन का अनुमान जताया था।

    इक्रा ने अपने पूर्व के अनुमानों को संशोधित करते हुए कहा कि देश में कोविड-19 के संक्रमण की दर उच्च स्तर पर बनी हुई है। ज्ञात हो कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए विकास दर के आधिकारिक आंकड़े आने के बाद कुछ विश्लेषकों ने अर्थव्यवस्था में 14 फीसदी तक की गिरावट रहने अनुमान जताया है।

    दूसरी तिमाही में 12.4 फीसदी गिरावट का अनुमान

    गौरतलब है कि चालू वित्‍त वर्ष के पहली तिमाही में जीडीपी में 23.9 फीसदी की गिरावट हुई है। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने कहा कि छोटे व्यवसायों और अनौपचारिक क्षेत्र के आंकड़े आने के बाद पहली तिमाही के आंकड़े नीचे की ओर यदि संशोधित होते हैं, तो वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान जीडीपी गिरने के अनुमान और बदतर हो सकते हैं। हालांकि, रेटिंग एजेंसी ने इस दूसरी तिमाही के लिए 12.4 फीसदी गिरावट के अनुमान को बनाए रखा है। इसके अलावा रेटिंग एजेंसी ने तीसरी तिमाही के दौरान अर्थव्‍यवस्‍था में 5.4 फीसदी और चौथी तिमाही में 2.5 फीसदी ​की गिरावट का अंदेशा जताया है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मंगलवार का राशिफल

    Tue Sep 29 , 2020
    युगाब्ध-5122, विक्रम संवत 2077, राष्ट्रीय शक संवत-1942 सूर्योदय 06.08, सूर्यास्त 06.23, ऋतु – शरद आश्विन शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, मंगलवार, 29 सितम्बर 2020 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved