– दिल्ली की तर्ज पर पता लगाएंगे इन्दौरियों की हर्ड इम्युनिटी
इन्दौर। कोरोना की वैक्सीन तो पता नहीं कब आएगी और जनता को लगेगी, उसके पहले हर्ड इम्युनिटी के जरिए भी संक्रमण से काफी हद तक निजात पाई जा सकती है। इन्दौर में भी दिल्ली की तर्ज पर हफ्तेभर बाद सीरो लॉजिकल सर्वे शुरू किया जाएगा, जिससे यह पता लग सके कि कितने लोगों में कोरोना से लडऩे के लिए एंटीबॉडीज विकसित हो गई हैं। दिल्ली की तर्ज पर इन्दौर में होने वाले इस सर्वे के लिए एमजीएम मेडिकल कालेज में आईसीएमआर की गाइड लाइन भी मंगवा ली है।
देशभर में मिले हर्ड इम्युनिटी के आंकड़ों के बाद इन्दौर में भी अगले हफ्ते से यह सीरो लॉजिकल सर्वे शुरू हो जाएगा, जिसमें ब्लड का नमूना लेकर समूह आधार पर सैम्पलिंग की जाती है। एमजीएम कालेज की डीन डॉ. ज्योति बिंदल के मुताबिक उन्होंने कल रात को ही आईसीएमआर से इस सर्वे की गाइड लाइन मंगवा ली है, जिसकी तैयारी आज से शुरू कर दी जाएगी और एक हफ्ते बाद सर्वे शुरू कर देंगे। गाइड लाइन के मुताबिक कुल आबादी का .1 प्रतिशत में यह सर्वे किया जाना है। लिहाजा इन्दौर में 5 हजार लोगों को पहले चरण के सर्वे में शामिल किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved