नई दिल्ली (New delhi)। डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियां (dangerous diseases like dengue) फैलाने वाले मच्छरों का खात्मा करने के लिए वैज्ञानिकों (scientists) ने नई तकनीकी निकाली है जिससे भविष्य में इस जानलेवा बीमारी (life-threatening illness) से निजात पाई जा सकेगी।
जानकारी के लिए बता दें कि डेंगू-जीका-मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों को खत्म करने ने ऐसी स्वदेशी तकनीक स्थित भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केंद्र (आईसीएमआर) ने खोजी जिससे इन बीमारियों से निजात मिल सकेगी। डेंगू, मलेरिया, जीका और जापानी एन्सेफलाइटिस जैसी मच्छर जनित बीमारियों को रोकने के लिए नई दिल्ली स्थित भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केंद्र (आईसीएमआर) ने नई स्वदेशी तकनीक को खोजा है। इसकी मदद से हर साल लाखों लोगों को अपनी चपेट में लेने वालीं मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम में मदद मिलेगी। आईसीएमआर के मुताबिक, इस खोज से मच्छर जनित बीमारियों के खिलाफ भारत की लड़ाई को मजबूती मिलेगी।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, हर साल मच्छर जनित बीमारियों की वजह से करीब सात लाख से अधिक मौतें दुनियाभर में होती हैं, जिनमें सबसे अधिक संख्या भारत में है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में हर साल मच्छर जनित बीमारियों की वजह से पांच हजार से अधिक लोगों की मौत हो रही है, जबकि लाखों लोग इनकी चपेट में आकर बीमार होते हैं।
आईसीएमआर ने प्रस्ताव में कहा है कि जिन कंपनियों के साथ तकनीक को हस्तांतरित किया जाएगा उन्हें बिक्री का पांच फीसदी आईसीएमआर के साथ साझा करना होगा। इसी तरह का समझौता आईसीएमआर ने हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक कंपनी के साथ किया था जब कोवाक्सिन की खोज करने के बाद उन्होंने तकनीक को हस्तांतरित किया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved