नई दिल्ली । भारत में अब कोरोना का संक्रमण ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है। साथ ही सरकार की ओर से इसके रोकथाम के उपाय भी तेज किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में ज्यादा से ज्यादा कोरोना संक्रमितों का पता लगाने के लिए जांच की क्षमता भी बढ़ाई जा रही है। नतीजतन पहली बार देश में एक दिन में कोरोना टेस्टिंग 3 लाख से पार पहुंच गई है।
भारतीय आयुर्वज्ञिान अनुसंधान परिषद(आईसीएमआर) के मुताबिक,14 जुलाई तक देश में कोरोना वायरस के 1,24,12,664 नमूनों की जांच की जा चुकी है। इसमें से अकेले मंगलवार यानि 14 जुलाई को 3,20,161 कोरोना के नमूनों की जांच की गई। आईसीएमआर ने कोरोना की टेस्टिंग करने के लिए अभी तक 1223 प्रयोगशालाओं(865 सार्वजनिक व 358 निजी क्षेत्र) को मंजूरी दी है। इसी में 633 आरटी-पीसीआर प्रयोगशालाएं भी शामिल हैं।
इसके अलावा 491 ट्रूनाट लैब और 99 सीबीएनएएटी लैब भी जांच में लगी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक फिलहाल देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9,37,562 हो गई है। वहीं इस वायरस से अब तक 24,315 लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं। हालांकि इसके उलट राहत की बात है कि 5,93,088 लोग कोविड-19 वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। जबकि सक्रिय मामले 3,19,770 है।
वहीं, यदि राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र सबसे ऊपर है,यहां कुल 2,67,665 लोग संक्रमित हुए हैं। इसमें से 1,49,007 लोग ठीक हो चुके हैं और 10,695 मरीजों की मौत हुई है। जबकि सक्रिय मामले 1,07,665 हैं। जबकि 1,47,324 मामले के साथ तमिलनाडु दूसरे स्थान और 1,15,346 मामलों के साथ दल्लिी तीसरे स्थान पर है। तमिलनाडु में जहां 47,915 सक्रिय मरीज हैं और 2099 मरीजों की मौत हुई है वहीं दल्लिी में 18,664 सक्रिय मरीज हैं और 3466 लोगों की मौत हो चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved