• img-fluid

    ICMR का दावा, धार्मिक आयोजनों और प्रवासी मजदूरों से फैला ज्‍यादा वायरस

  • May 20, 2021

    नई दिल्‍ली। वैश्‍विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने भारत में सबसे ज्‍यादा कहर बरपाया है। कोरोना के नए मामलों और रोजाना होने वाली मौतों के आंकड़ों ने दुनियाभर का रिकॉर्ड तोड़ दिया, हालांकि अब कोरोना के नए मामलों में कमी आ रही है, लेकिन मौतों का आंकड़ा अब भी अधिक है। इस बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने अपने एक शोध में दावा किया है कि दूसरी लहर (Covid 19 Second Wave) के पीछे जिम्‍मेदार माने जा रहे कोरोना वायरस के म्‍यूटेंट (Coronavirus Mutant) को विदेशी यात्री भारत लाए। इसके बाद यह म्‍यूटेंट वायरस प्रवासी मजदूरों और धार्मिक आयोजनों में शामिल होने वाले लोगों के जरिये देश भर में फैला।
    एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आईसीएमआर के शोध में कहा गया है कि शुरुआती दौर के कोरोना संक्रमण के प्रसार का मुख्य रूप से प्रवासी मजदूरों के आवागमन और धार्मिक आयोजनों से पता लगाया जा सकता है। प्रारंभिक चरण के नमूनों से सार्स सीओवी-2 वैरिएंट में देखे गए अमीनो एसिड म्यूटेशन की स्वतंत्र पहचान मौजूदा समय में फैल रहे स्‍ट्रेन के बढ़ने को दर्शाती है।



    शोध में कहा गया है कि जनवरी 2020 से अगस्‍त 2020 के बीच सार्स सीओवी 2 के सीक्‍वेंस के विश्‍लेषण से स्‍पाइक प्रोटीन में ई484क्‍यू म्‍यूटेशन के होने का पता चला. ये सीक्‍वेंस मार्च और जुलाई 2020 में महाराष्‍ट्र में मिले थे। एक और रोग प्रतिरोधक क्षमता को धोखा देने वाला म्‍यूटेशन स्‍पाइक प्रोटीन में एन440के अमीनो एसिड मई 2020 में तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और असम में पाया गया था।

    आईसीएमआर ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस के तीन वैरिएंट बी.1.1.7, वैरिएंट ऑफ कंसर्न और बी.1.351 मिले थे. इन वैरिएंट को लेकर स्थिति काफी चिंताजनक थी क्‍योंकि ये रोग प्रतिरोधी क्षमता को धोखा देने और तेजी से फैलने की क्षमता रखते हैं। हाल ही में भारतीय सार्स सीओवी 2 वायरस सीक्‍वेंस में बी.1.617 के साथ सार्स सीओवी 2 के स्पाइक प्रोटीन में ई484क्‍यू और एल452आर नामक म्‍यूटेशन मिले हैं। ये म्‍यूटेशन तेजी से प्रसारित होते हैं।

    The information of the custom research paper has to be organized, well organized, and nicely

    The article writing services also help pupils in finding a means to affordable-papers.net spell out their thesis in a way that’s more interesting.

    designed.

    Share:

    Dr. Harsh Vardhan का दावा-साल के अंत तक सभी वयस्‍कों को लग जाएगी कोरोना वैक्‍सीन

    Thu May 20 , 2021
    नई दिल्ली। कोरोना(Corona) को काबू में करने के लिए सरकार (Government)पूरे एक्‍शन में है। उसे उम्‍मीद है कि साल के अंत तक देश के सभी वयस्‍कों को टीका लगा दिया जाएगा। वैक्‍सीन (Vaccine) की उपलब्‍धता में कोई कमी नहीं होगी। जांच बढ़ाने पर भी जोर दिया जाएगा। हालांकि, छोटे राज्‍यों में कोरोना (Corona) के मामलों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved