नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (New Variants Omicron) पर ICMR यानि इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च का कहना है कि अभी यह खतरनाक नहीं है। देश में हो रही मौतों और सामने आ रहे कोरोना केस पर आईसीएमआर (ICMR) के एडिशनल डायरेक्टर जनरल डॉ. समिरन पांडा (Additional Director General Dr. Samiran Panda) का कहना है कि ‘यह बहुत ही असंभव लग रहा कि ओमिक्रॉन बढ़ सकता है। पुराने डेल्टा वेरिएंट (Delta Variants) के कारण केस अधिक बढ़ रहे हैं। लेकिन इसके साथ हि विदेशी यात्रियों के माध्यम से ओमिक्रॉन वेरिएंट फैल सकता है।
भारत में ओमिक्रॉन के मामले
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले आज बढ़कर 200 पर पहुच चुके हैं। ओमिक्रॉन (omicron) बढकर 12 राज्यों तक पहुच चूका है। इन राज्यों में ओमिक्रॉन से करीब 77 मरीज ठीक हो चुके हैं या देश से बाहर चले गए हैं। महाराष्ट्र और दिल्ली (Maharashtra and Delhi) में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 54-54 मामले सामने आए हैं, जबकि तेलंगाना (Telangana) में इस स्वरूप के 20, कर्नाटक (Karnataka) में 19, राजस्थान (Rajasthan) में 18, केरल (Kerala) में 15 और गुजरात (Gujarat) में 14 मामले सामने आए हैं।
डॉ. समिरन पांडा (Dr. Samiran Panda) का मनीकंट्रोल की रिपोर्ट (moneycontrol report) के मुताबिक मानना है कि रविवार को कोरोना से दिल्ली (Delhi) में एक व्यक्ति की मौत इसलिए महत्वपूर्ण हो जाती है, क्योंकि पूर्ण टीकाकरण (complete vaccination) भी संक्रमण (Infection) के खिलाफ असरदार साबित नहीं हो रहा है। उनका कहना है कि अब राज्यों (states) को बहुत ज्यादा भूमिका निभाने की जरूरत है। ओमिक्रॉन के मामले बढ़ सकते हैं तो यह जरूरी नहीं है कि गंभीर संक्रमण का बोझ बढ़े। ओमिक्रॉन के 100 गंभीर मामलों में से अधिकांश यात्रा संबंधी थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved