नई दिल्ली। कोरोना महामारी(Corona Pandemic) के बीच अब आप घर पर ही खुद से कोविड-19 टेस्ट(Covid-19 test) कर सकते हैं. ICMR ने पैनबायो (PanBio) नाम की होम बेस्ड कोरोना टेस्टिंग किट (Home Based Corona Testing Kit approved) को मंजूरी दे दी है. यह एक होम रैपिड एंटीजन टेस्टिंग Home Rapid Antigen Testing (RAT) किट है.
इसका इस्तेमाल कोरोना के हल्के लक्षण या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हुए लोग कर सकते हैं. ICMR के कोविड के लिए होम बेस्ड टेस्टिंग किट को मंजूरी देने के बाद अब कोरोना की जांच करना बहुत आसान होगी.
इससे पहले ICMR ने कोविसेल्फ होम टेस्टिंग किट (Coviself Home Testing Kit) को मंजूरी दी थी. जिसके जरिए कोई भी घर पर बैठे कोरोना संक्रमण की जांच कर सकता है. इस टेस्टिंग किट का दाम 250 रुपये तय किया गया है. इस किट से जांच मात्र दो मिनट में किया जा सकेगा और परिणाम 15 मिनट में आ जाएंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved