नई दिल्ली। आईसीआईआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी और भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने अपने कारोबार के विलय का ऐलान कर दिया है। शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक आईसीआईसीआई लोम्बार्ड की बैठक के बाद दोनों कंपनियों को मिलाने के लिए एक स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को मंजूरी दी गई है।
स्वतंत्र वैल्यूअर्स द्वारा सुझाए गए और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड और भारती एक्सा बोर्ड को मंजूर शेयर एक्सचेंज रेश्यो के मुताबिक, भारती एक्सा के आईसीआईसीआई के पास मौजूद हर 115 शेयर के लिए उन्हें दो शेयर मिलेंगे। ये दोनों कंपनियों के बोर्ड द्वारा मंजूर की गई स्कीम ऑफ अरेंजमेंट की तारीख के आधार पर होगा। दोनों जनरल इंश्योरेंस कंपनियों के विलय के बाद आईसीआईसीआई लोम्बार्ड देश की तीसरी सबसे बड़ी गैर-जीवन बीमा कंपनी बन जाएगी। कंपनी ने बयान में इसकी जानकारी दी। विलय के बाद बिजनेस का मार्केट शेयर प्रो-फॉर्मा बेसिस पर लगभग 8.7 फीसदी का होगा।
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) भार्गव दासगुप्ता ने ट्वीट कर कहा कि यह आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के सफर में ऐतिहासिक कदम है और उन्हें पूरा विश्वास है कि यह ट्रांजैक्शन उनके शेयरधारकों के लिए वैल्यू को बढ़ाना वाला रहेगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved