img-fluid

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड और भारती एक्सा के विलय का ऐलान, तीसरी बड़ी गैर जीवन बीमा कंपनी बनी

August 23, 2020

नई दिल्ली। आईसीआईआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी और भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने अपने कारोबार के विलय का ऐलान कर दिया है। शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक आईसीआईसीआई लोम्बार्ड की बैठक के बाद दोनों कंपनियों को मिलाने के लिए एक स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को मंजूरी दी गई है।

स्वतंत्र वैल्यूअर्स द्वारा सुझाए गए और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड और भारती एक्सा बोर्ड को मंजूर शेयर एक्सचेंज रेश्यो के मुताबिक, भारती एक्सा के आईसीआईसीआई के पास मौजूद हर 115 शेयर के लिए उन्हें दो शेयर मिलेंगे। ये दोनों कंपनियों के बोर्ड द्वारा मंजूर की गई स्कीम ऑफ अरेंजमेंट की तारीख के आधार पर होगा। दोनों जनरल इंश्योरेंस कंपनियों के विलय के बाद आईसीआईसीआई लोम्बार्ड देश की तीसरी सबसे बड़ी गैर-जीवन बीमा कंपनी बन जाएगी। कंपनी ने बयान में इसकी जानकारी दी। विलय के बाद बिजनेस का मार्केट शेयर प्रो-फॉर्मा बेसिस पर लगभग 8.7 फीसदी का होगा।

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) भार्गव दासगुप्ता ने ट्वीट कर कहा कि यह आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के सफर में ऐतिहासिक कदम है और उन्हें पूरा विश्वास है कि यह ट्रांजैक्शन उनके शेयरधारकों के लिए वैल्यू को बढ़ाना वाला रहेगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

पीएनबी को 308 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ, गत वर्ष के मुकाबले 70 फीसदी की गिरावट

Sun Aug 23 , 2020
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र (पीएसयू) के दूसरे सबसे बड़े बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 308 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ हुआ है। गत वित्त वर्ष 2019-20 कि समान तिमाही में पीएनबी ने 1,018.63 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। सालाना आधार पर पहली तिमाही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved