-वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में बैंक का मुनाफा 59 फीसदी बढ़ा
नई दिल्ली। निजी क्षेत्र (Private Sector ) के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने चौथी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। बैंक को 31 मार्च को समाप्त (जनवरी-मार्च) चौथी तिमाही (fourth quarter) में मुनाफा 59 फीसदी बढ़कर 7,019 करोड़ रुपये (Profit up 59 per cent to Rs 7,019 crore) रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बैंक को 4,403 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी।
बैंक ने जारी बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में एकल आधार पर उसका मुनाफा 59 फीसदी बढ़कर 7,019 करोड़ रुपये रहा। आईसीआईसीआई बैंक के मुताबिक जनवरी-मार्च, 2022 के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 27,412 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 23,953 करोड़ रुपये थी। इसके साथ ही बैंक को ब्याज से प्राप्त आय एक साल पहले की समान अवधि के 10,431 करोड़ रुपये से 21 फीसदी बढ़कर 12,605 करोड़ रुपये हो गई।
इसके अलावा 31 मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही में समेकित आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ 58 फीसदी बढ़कर 7,719 करोड़ रुपये हो गया जबकि वित्त वर्ष 2020-21 की समान अवधि में यह 4,886 करोड़ रुपये रहा था। बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता में भी सुधार आया है। मार्च 2022 तक बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए) में कमी आई, जो घटकर सकल अग्रिम का 3.60 फीसदी रह गई है। हालांकि, एक साल पहले यह सकल अग्रिम का 4.96 फीसदी थी। इस दौरान बैंक का शुद्ध एनपीए भी 1.14 फीसदी से घटकर 0.76 फीसदी रह गया है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved