नई दिल्ली: ICICI Bank ने बुधवार को एक यूनीक फैसिलिटी लॉन्च की है। इसके तहत ग्राहकों को UPI ID का इस्तेमाल करके ट्रांजेक्शन करने के लिए बैंक खाते की जरूरत नहीं होगी। देश के बड़े निजी बैंकों में से एक ICICI Bank ने डिजिटल वॉलेट ‘पॉकेट’ को लेकर एक नई सर्विस की शुरुआत की है। बैंक के डिजिटल पॉकेट (Digital pocket) को आप UPI (Unified Payments Interface) ID से लिंक कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको सेविंग बैंक अकाउंट की जरूरत नहीं होगी।
बिना अकाउंट UPI ID से लिंक डिजिटल पॉकेट
अभी UPI ID को सिर्फ सेविंग बैंक अकाउंट (Bank Account ) से ही लिंक किया जा सकता है। नए यूजर्स जो कि ICICI Bank के कस्टमर नहीं भी हैं, वो भी तुरंत UPI ID हासिल कर सकते हैं, जो कि ऑटोमैटिक तरीके से पॉकेट से लिंक हो जाएगा। जिन ग्राहकों के पास पहले से ही UPI ID है उन्हें एक नया ID मिलेगा जब वो ‘Pockets’ ऐप में लॉग इन करेंगे। ICICI बैंक इस सुविधा को शुरू करने वाला पहला बैंक है।
कैसे करें इस्तेमाल
नए यूजर्स को सबसे पहले बैंक का ‘पॉकेट्स’ ऐप को डाउनलोड करना होगा फिर लॉग-इन करने पर यूजर्स के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आधार पर अपने आप एक ‘पॉकेट्स’ VPA क्रिएट हो जाएगा। उदाहरण के लिए 9999xxxxxx@pockets, इसमें 9999xxxxxx रजिस्टडर्ड मोबाइल नंबर है। UPI ID बनाने के लिए किसी बैंक अकाउंट के डिटेल की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा, यूजर ऐप के भीतर ‘BHIM UPI’ के तहत ‘मॉडिफाई’ विकल्प के जरिए अपनी पसंद की आईडी में ऑटो-क्रिएटेड UPI ID को बदल सकता है। जबकि मौजूदा यूजर अपने ‘पॉकेट्स’ ऐप को नए एडिशन में अपडेट कर सकता है।
किसको कर सकते हैं पेमेंट्स
ICICI बैंक ने UPI नेटवर्क को डिजिटल वॉलेट पॉकेट से लिंक करने के लिए NPCI के साथ करार किया है। जिसके जरिए कस्टमर्स (Customers) पॉकेट के जरिए पैसों का भुगतान कर सकते हैं, पैसे मंगवा सकते हैं, इसके लिए उन्हें अपने सेविंग बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होगी। पॉकेट डिजिटल वॉलेट के यूजर्स UPI ID का इस्तेमाल करते हुए P2P पेमेंट्स कर सकते हैं, यानी किसी व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं, या कॉन्टैक्ट में किसी को पैसे भेज सकते हैं। यूजर्स P2M (person to merchant) पेमेंट्स भी कर सकते हैं। जैसे- मर्चेंट की वेबसाइट पर ऑनलाइन पेमेंट या फिर QR कोड के जरिए भुगतान भी किया जा सकता है। यूजर्स को इन पेमेंट्स पर रिवॉर्ड्स भी मिलते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved