-वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में मुनाफा में 31.43 फीसदी की उछाल
नई दिल्ली। निजी क्षेत्र (Private Sector) के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही (second quarter) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। बैंक का मुनाफा दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 31.43 फीसदी (Profits up 31.43 per cent) बढ़कर 8,006.99 करोड़ रुपये (Rs 8,006.99 crore) रहा।
बैंक ने शेयर बाजार को शनिवार को दी जानकारी में बताया कि 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 31.43 फीसदी बढ़कर 8,006.99 करोड़ रुपये रहा है, जबकि एकल आधार पर उसका शुद्ध लाभ 37.14 फीसदी बढ़कर 7,557.84 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 5,510.95 करोड़ रुपये रहा था।
आईसीआईसीआई बैंक के जारी बयान के मुताबिक दूसरी तिमाही में उसकी कुल आय भी बढ़कर 31,088 करोड़ रुपये हो गई। वहीं, उसका कुल खर्च भी बढ़कर 19,408 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 18,027 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान बैंक का फंसे कर्ज का वित्तीय प्रावधान घटकर 1,644.52 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2,713.48 करोड़ रुपये रहा था। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved