• img-fluid

    ICICI बैंक ने FD पर ब्याज दरों में किया बदलाव, जानिए क्या हैं नए रेट

    May 11, 2021

    नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ICICI बैंक ने हाल ही में फिक्सड डिपॉजिट (fixed deposits) की ब्याज दरों में बदलाव किया है. अगर आपने भी इस बैंक में एफडी (FDs) करा रखी है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. बैंक की ओर से ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी (Bank FD) की सुविधा दी जाती है. इस दौरान बैंक की ब्याज दरें 2.5 फीसदी से लेकर 6.3% फीसदी तक हैं.

    चलिए देखते हैं नई ब्याज दरें : लेटेस्ट संशोधन के बाद, ICICI बैंक 7 दिन से 29 दिनों में मैच्योर होने वाले जमा पर 2.5% ब्याज दे रहा है. 30 से 90 दिनों के लिए 3%, वहीं 3 महीने से 6 महीने में मैच्योर होने वाले एफडी के लिए 3.5% ब्याज दिया जा रहा है. 185 दिनों से लेकर एक साल से कम में मैच्योरिटी होने पर ICICI बैंक 4.40% का ब्याज रेट देता है.
    एक वर्ष से 18 महीने की अवधि के लिए ब्याज दर 4.9% है.

    • अब 18 महीने से 2 साल के कार्यकाल वाली एफडी पर आपको 5% ब्याज मिलेगा.
    • 2 साल से 3 साल में मैच्योर होने वाली टर्म डिपॉजिट पर 5.15% ब्याज मिलेगा.
    • 3 साल से 5 साल पर 5.35% और 5 साल से 10 साल तक की डिपॉजिट पर 5.50% ब्याज मिलेगा.

    वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी दरें : ICICI बैंक वरिष्ठ नागरिकों को उच्च दर ब्याज देता है. बैंक 7 दिन से 1 महीने में मैच्योरिटी जमा पर 3% ब्याज दे रहा है. वहीं 1 महीने से 3 महीने वाली जमाओं पर बैंक 3.5% का ब्याज देता है. इसके अलावा 91 दिनों से 184 दिनों के बीच परिपक्व होने वाली एफडी पर 4% की दर से ब्याज मिलता है.

    • 185 दिनों से 1 साल से कम वाली सावधि जमा पर 4.90%
    • 1 साल से डेढ़ साल से कम वाली जमा पर 5.4% ब्याज दर
    • उसके अलावा दो साल तक की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 5.5% की दर से ब्याज दिया जाता है.
    • 2 साल से 3 साल में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर 5.65% ब्याज
    • 3 साल से 5 साल में परिपक्व होने वाली एफडी के लिए ब्याज दर 5.85% होगी.
    • 5 साल से लेकर 10 साल में परिपक्व होने वाली जमा राशि के लिए 6.3% की दर से ब्याज मिलेगा.

    बैंक ने कहा कि ब्याज 2 करोड़ रुपये तक की जमा राशि पर लागू होता है. इसके अलावा एक अन्य निजी क्षेत्र के ऋणदाता बैंक एक्सिस बैंक ने भी 6 मई से एफडी पर ब्याज दरों में संशोधन किया है.

    Share:

    Airtel का सस्ता प्लान! 19 रुपये के रिचार्ज पर मिलेगी फ्री कॉलिंग और 200MB डेटा

    Tue May 11 , 2021
    डेस्‍क। टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर एयरटेल (Airtel) अपने प्रीपेड यूजर्स को कई सस्ते प्लान ऑफर करता है। कई बार ग्राहक ज़रूरत होने के चलते सस्ते प्रीपेड प्लान देखते हैं ताकि कम खर्च किए बिना उनका काम आसान हो जाए। टेलिकॉम कंपनियों के बीच कड़ी टक्कर चल रही है। एयरटेल प्रीपेड रिचार्ज लिस्ट में 19 रुपये जैसा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved