वॉशिंगटन। अमेरिका की स्पेस एजेंसी (America’s Space Agency) नासा(NASA) की अंतरिक्ष यात्री Megan McArthur का 50वां जन्मदिन (50th birthday) बेहद खास रहा। जिंदगी के 50 साल पूरे होने का जश्न उन्होंने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन(International Space Station) पर आइसक्रीम पार्टी (ice cream party) कर मनाया, जो स्पेसएक्स के ड्रैगन कार्गो शिप ने पहुंचाई थी। यह स्पेसएक्स की अब तक की सबसे बड़ी कार्गो डिलीवरी थी। एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी ने एक दशक से भी कम समय में 23 बार अंतरिक्ष में जरूरी सामान और उपकरणों की डिलीवरी की है।
डिलीवरी के बाद अपने 50वें जन्मदिन के मौके पर McArthur ने कहा कि इससे पहले किसी ने मेरे लिए मेरे जन्मदिन पर स्पेस शिप नहीं भेजी थी। अंतरिक्ष यात्री ने कहा कि Expedition 65 के चालक दल के साथियों के साथ बर्थडे डिनर शानदार था। उन्होंने कहा कि मैं दुनियाभर के परिवार, दोस्तों और स्पेस फैन्स से मिलने वाली शुभकामनाओं से बेहद खुश हूं। मैं 50 साल की हो गई हूं लेकिन फिलहाल एक भाग्यशाली लड़की की तरह महसूस कर रही हूं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved