नई दिल्ली। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) की प्वाइंट्स टेबल में एक बार फिर से बदलाव हो गया है। रविवार को वेस्टइंडीज और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच खेले गए टेस्ट मैच के बाद इसमें काफी उथलपुथल देखी जा रही है। वेस्टइंडीज (West Indies) ने बांग्लादेश को इस मैच में सात विकेट से करारी शिकस्त दी है। इससे वेस्टइंडीज को काफी फायदा हुआ है। हालांकि टीम इंडिया(team india) की सेहत पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ा है। लेकिन भारत को अब इंग्लैंड के साथ एक जुलाई से एक टेस्ट मैच खेलना है, जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया है और टीम इंग्लैंड पहुंच भी चुकी है। ये मैच भारतीय टीम के लिए काफी अहम होने वाला है।
जीत के साथ वेस्टइंडीज की टीम को हुआ फायदा
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का पहला मैच वेस्टइंडीज ने सात विकेट से जीता है। इसके साथ ही वेस्टइंडीज की टीम अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में नंबर छह पर पहुंच गई है। टीम के पास अब 35.71 प्रतिशत अंक हो गए हैं। हालांकि टॉप 3 की पोजीशन में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी नंबर एक पर काबिज है, वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम नंबर दो पर बनी हुई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अभी तक आठ मैच खेले हैं और टीम ने इसमें से पांच मैच अपने नाम किए हैं। ऑस्ट्रेलिया अभी तक एक भी मैच हारी नहीं है। टीम ने तीन मैच ड्रॉ भी खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया के पास इस वक्त 75 प्रतिशत अंक हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीकी टीम है। दक्षिण अफ्रीका ने अब तक 7 मैच खेले हैं और इसमें से पांच जीते हैं और दो में उसे हार मिली है। टीम के पास इस वक्त 71.43 प्रतिशत अंक हैं।
कैसे मिलते हैं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अंक
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का आयोजन साल 2021 से चला आ रहा है। सभी टीमें जो टेस्ट मैच खेलती हैं, वो इसी के तहत खेले जा रहे हैं। टेस्ट मैच जीतने पर किसी भी टीम को 12 अंक दिए जाते हैं, वहीं बराबरी पर मैच खत्म होने पर चार चार अंक दोनों टीमों के बीच बांट दिए जाते हैं। मैच टाई होने पर छह अंक दिए जाते हैं, वहीं हार पर कोई अंक नहीं दिया जाता। सभी मैच खत्म होने पर जो भी दो टीमें टॉप 2 में होंगी, उनके बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। ये टूर्नामेंट 2023 तक चलेगा, इसके बाद फाइनल होगा। इससे पहले साल 2021 का फाइनल मैच भारतीय टीम ने खेला था। भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल हुआ था, जिसे न्यूजीलैंड टीम ने जीता था और टेस्ट चैंपियनशिप की पहली विजेता न्यूजीलैंड की टीम ही बनी थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved