• img-fluid

    ICC Womens T20 World Cup: वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल में वेस्टइंडीज बना नंबर-1, जानें किस नंबर पर है भारत?

  • October 11, 2024
    ICC Womens T20 World Cup Updated Points Table- हेले मैथ्यूज की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज की टीम ने गुरुवार, 11 अक्टूबर की रात बांग्लादेश पर 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है। वेस्टइंडीज ने इस जीत से ना सिर्फ 2 अंक कमाए है, बल्कि अपने नेट रन रेट में भी तगड़ा सुधार किया है। टी20 वर्ल्ड कप 2016 की चैंपियन रही यह टीम अब आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के ऊपर पहले पायदान पर पहुंच गई है। वहीं ग्रुप-ए में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और भारत टॉप-2 में मौजूद हैं।

    ग्रुप-बी में वेस्टइंडीज की जोरदार वापसी

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला मैच 10 विकेट से हारने के बाद वेस्टइंडीज की टीम ने टूर्नामेंट में जोरदार वापसी की है। टीम ने स्कॉटलैंड को 6 तो बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंदा और वेस्टइंडीज 4 अंक व +1.708 के बेहतरीन रन रेट के साथ ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है। वेस्टइंडीज के अलावा ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के भी 4-4 अंक है, मगर क्रमश: +1.527 और +0.653 के नेट रन रेट के साथ साउथ अफ्रीका दूसरे तो इंग्लैंड तीसरे पायदान पर है। ग्रुप-बी में अब इन तीन टीमों के बीच ही सेमीफाइनल की जंग है।

    टीममैचजीतहारटाईनोट रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
    वेस्टइंडीज321004+1.708
    साउथ अफ्रीका321004+1.527
    इंग्लैंड220004+0.653
    बांग्लादेश312002-0.835
    स्कॉटलैंड (E)303000-2.671

    ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलिया-भारत टॉप-2 में

    आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप की ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल में नजर डालें तो फिलहाल भारत गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ टॉप-2 में बना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक खेले दोनों मुकाबले जीते हैं और टीम टॉप पर है, वहीं भारत तीन में से दो मैच जीतकर दूसरे पायदान पर है। ग्रुप-ए में सेमीफाइनल की रेस में भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें भी है क्योंकि इन दोनों टीमों ने अभी तक 2-2 मैच ही खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया के पास अधिकतम 8 तो अन्य तीन टीमों के पास अधिकतम 6 अंकों तक पहुंचने का मौका है।

    टीममैचजीतहारटाईनोट रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
    ऑस्ट्रेलिया220004+2.524
    भारत321004+0.576
    पाकिस्तान211002+0.555
    न्यूजीलैंड211002-0.050
    श्रीलंका303000-2.564

    Share:

    ASEAN Summit Day 2: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन से की मुलाकात

    Fri Oct 11 , 2024
    वियनतियाने। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आसियान सम्मेलन (ASEAN Summit) में शामिल होने के लिए लाओस दौरे पर हैं। आज उनके दौरे का दूसरा दिन है। आज प्रधानमंत्री मोदी आसियान सम्मेलन से इतर आसियान देशों के विभिन्न नेताओं के साथ द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे। वियनतियाने में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन के साथ ही ईस्ट एशिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved