img-fluid

आज से होगी ICC वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत, जानिए टूर्नामेंट के शेड्यूल से लेकर सबकुछ

October 03, 2024

नई दिल्‍ली । आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Women’s T20 World Cup 2024) का आगाज आज यानी गुरुवार 3 अक्टूबर से यूएई (UAE) में होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट (Tournament) की मेजबानी पहले बांग्लादेश के पास थी, मगर वहां आए राजनेतिक संकट के बाद आईसीसी को एंड मूमेंट पर इसे यूएई शिफ्ट करना पड़ा। वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के 9वें संस्करण का आगाज बांग्लादेश और स्कॉटलैंड (Bangladesh and Scotland) के बीच खेले जाने वाले पहले मैच (First match) से होगा, वहीं दिन का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज कल यानी शुक्रवार, 4 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी, वहीं बहुप्रतीक्षित इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच 6 अक्टूबर को खेला जाएगा। गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ 5 अक्टूबर को खेलेगा। बता दें, इससे पहले हुए 8 एडिशन में ऑस्ट्रेलिया 6 बार खिताब उठाने में कामयाब रहा है वहीं इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने एक-एक बार जीत दर्ज की है। आईए इस टूर्नामेंट से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-

वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप कब से कब तक खेला जाएगा?
वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 3 अक्टूबर से होगा, वहीं टूर्नामेंट का खिताबी मैच 20 अक्टूबर को खेला जाएगा।

वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में कितनी टीमें और कितने ग्रुप?
वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 5-5 के दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं।

ग्रुप ए: ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका

ग्रुप बी: बांग्लादेश, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज

वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के मैच कितने बजे शुरू होंगे?
वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन और शाम साढ़े सात बजे शुरू होंगे। बता दें, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला छोड़कर टीम इंडिया के ग्रुप स्टेज के सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 7 बजे ही खेले जाएंगे। पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया दोपहर का मुकाबला खेलेगी।

वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप लाइव टेलिकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग भारत में कहां होगा?
वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सभी मैचों का लुत्फ भारतीय फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क्स पर उठा सकते हैं। वहीं वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।


वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप शेड्यूल
बांग्लादेश बनाम स्कॉटलैंड – 3 अक्टूबर, दोपहर 3:30 – शारजाह क्रिकेट स्टेडियम

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका – 3 अक्टूबर, शाम 7:30 – शारजाह क्रिकेट स्टेडियम

दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज – 4 अक्टूबर, दोपहर 3:30 – दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

भारत बनाम न्यूजीलैंड – 4 अक्टूबर, शाम 7:30 – दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका – 5 अक्टूबर, दोपहर 3:30 – शारजाह क्रिकेट स्टेडियम

बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड – 5 अक्टूबर, शाम 7:30 – शारजाह क्रिकेट स्टेडियम

भारत बनाम पाकिस्तान – 6 अक्टूबर, दोपहर 3:30 – दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

वेस्टइंडीज बनाम स्कॉटलैंड – 6 अक्टूबर, शाम 7:30 – दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – 7 अक्टूबर, शाम 7:30 – शारजाह क्रिकेट स्टेडियम

ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड – 8 अक्टूबर, शाम 7:30 – शारजाह क्रिकेट स्टेडियम

दक्षिण अफ्रीका बनाम स्कॉटलैंड – 9 अक्टूबर, दोपहर 3:30 – दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

भारत बनाम श्रीलंका – 9 अक्टूबर, शाम 7:30 – दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज – 10 अक्टूबर, शाम 7:30 – शारजाह क्रिकेट स्टेडियम

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान – 11 अक्टूबर, शाम 7:30 – दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका – 12 अक्टूबर, दोपहर 3:30 – शारजाह क्रिकेट स्टेडियम

बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका – 12 अक्टूबर, शाम 7:30 – दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड – 13 अक्टूबर, दोपहर 3:30 – शारजाह क्रिकेट स्टेडियम

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 13 अक्टूबर, शाम 7:30 – शारजाह क्रिकेट स्टेडियम

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड – 14 अक्टूबर, शाम 7:30 – दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज – 15 अक्टूबर, शाम 7:30 – दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

सेमीफाइनल 1: ग्रुप A विजेता बनाम ग्रुप B उपविजेता – 17 अक्टूबर, शाम 7:30 – दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

सेमीफाइनल 2: ग्रुप B विजेता बनाम ग्रुप A उपविजेता – 18 अक्टूबर, शाम 7:30 – शारजाह क्रिकेट स्टेडियम

फाइनल: सेमीफाइनल 1 विजेता बनाम सेमीफाइनल 2 विजेता – 20 अक्टूबर, शाम 7:30 – दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड्स
ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, ऐश गार्डनर, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ (उपकप्तान), सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, टायला व्लामिन्क, जॉर्जिया वेयरहैम

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया (फिटनेस के अधीन), पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल (फिटनेस के अधीन), साजना सजीवन

ट्रैवलिंग रिजर्व: उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, साइमा ठाकोर

नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व: राघवी बिस्ट, प्रिया मिश्रा
न्यूजीलैंड: सोफी डिवाइन (कप्तान), सुजी बेट्स, ईडन कार्सन, इज़ी गेज़, मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, फ्रान जोनास, लेह कास्पेरेक, मेली केर, जेस केर, रोज़मेरी मैयर, मौली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर, हन्ना रोवे, ली ताहुहु

पाकिस्तान: फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली, नशरा सुंधू, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल (फिटनेस के अधीन), सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब, तुबा हसन

ट्रैवलिंग रिजर्व: नाजिहा अल्वी (विकेटकीपर)

नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व: रमीन शमीम, उम्म-ए-हानी
श्रीलंका: चमारी अथापथु (कप्तान), अनुष्का संजीवनी, हर्षिता माधवी, नीलाक्षिका डी सिल्वा, इनोका राणावीरा, हासिनी परेरा, कविशा दिलहारी, सचिनी निसानसाला, विश्मी गुणरत्ने, उदेशिका प्रबोधनी, अचिनी कुलसुरिया, सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी, शशिनी गिम्हानी, अमा कंचना।

ट्रैवलिंग रिजर्व: कौशिनी नुथ्यांगना
बांग्लादेश: निगार सुल्ताना जोटी (कप्तान), नाहिदा अख्तर, मुर्शिदा खातून, शोर्ना अख्तर, रितु मोनी, शोभना मोस्तरी, राबेया, सुल्ताना खातून, फाहिमा खातून, मारुफा अख्तर, जहांआरा आलम, दिलारा अख्तर, ताज नेहर, शाति रानी, ​​दिशा बिस्वास

इंग्लैंड : हीदर नाइट (कप्तान), डैनी व्याट-हॉज, सोफिया डंकले, नेट साइवर-ब्रंट, एलिस कैप्सी, एमी जोन्स (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, चार्ली डीन, सारा ग्लेन, लॉरेन बेल, माइया बाउचियर, लिन्से स्मिथ, फ्रेया केम्प, दानी गिब्सन, बेस हीथ

स्कॉटलैंड: कैथरीन ब्राइस (कप्तान), सारा ब्राइस (उप-कप्तान), लोर्ना जैक-ब्राउन, अब्बी एटकेन-ड्रमंड, अबता मकसूद, सास्किया हॉर्ले, क्लो एबेल, प्रियानाज़ चटर्जी, मेगन मैककॉल, डार्सी कार्टर, ऐल्सा लिस्टर, हन्ना राइनी, राचेल स्लेटर, कैथरीन फ्रेजर, ओलिविया बेल

दक्षिण अफ्रीका: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), एनेके बॉश, ताज़मिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लर्क, एनेरी डर्कसेन, मिके डी रिडर, अयांडा ह्लुबी, सिनालो जाफ्ता , मैरिज़ेन कप्प, अयाबोंगा खाका, सुने लुस, नॉनकुलुलेको म्लाबा, सेशनी नायडू, तुमी सेखुखुने, क्लो ट्रायॉन

ट्रैवलिंग रिजर्व: मियाने स्मिट
वेस्टइंडीज: हेले मैथ्यूज (कप्तान), आलियाह एलेने, शमिलिया कोनेल, डिएंड्रा डॉटिन, शमीन कैम्पबेले (उपकप्तान, विकेटकीपर), अश्मिनी मुनिसर, अफी फ्लेचर, स्टेफनी टेलर, चिनेल हेनरी, चेडियन नेशन, कियाना जोसेफ, जायदा जेम्स, करिश्मा रामहरैक, मैंडी मंगरू, नेरिसा क्राफ्टन

Share:

दिल्ली : 5600 करोड़ की कोकीन मामले में बड़ा खुलासा, ड्रग सिंडिकेट का मास्टर माइंड रह चुका है कांग्रेस आईटी सेल का चेयरमैन

Thu Oct 3 , 2024
नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) से बरामद की गई 5600 करोड़ की कोकीन (5600 crore cocaine) के मामले में बड़ा खुलासा (Big revelation) हुआ है. इस ड्रग सिंडिकेट (drug syndicate) का मास्टरमाइंड (mastermind) और मुख्य आरोपी तुषार गोयल 2022 में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की RTI सेल का चेयरमैन रह चुका है. स्पेशल सेल के एडिशनल कमिश्नर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved