img-fluid

ICC अंडर-19 टी20 विश्व कप टीम कप्तान सहारन सहित 4 भारतीय खिलाड़ी शामिल

February 13, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) (International Cricket Council (ICC)) ने सोमवार को आईसीसी अंडर-19 टी20 विश्व कप टीम ऑफ द टूर्नामेंट की घोषणा (ICC Under-19 T20 World Cup Team of the Tournament announced) की है। टीम में भारतीय टीम के कप्तान उदय सहारन (Indian team captain Uday Saharan) सहित चार भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। सहारन के अलावा टीम में शामिल अन्य भारतीयों में मुशीर खान, सचिन धस और सौम्य पांडेय हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ह्यू विबगेन को टीम की कमान सौंपी गई है।


चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया से टीम में तीन खिलाड़ी शामिल हैं, वहीं, दक्षिण अफ्रीका से दो खिलाड़ी – जिसमें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट क्वेना मफाका भी हैं, शामिल हैं। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान से एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं।

टीम का चुनाव करने वाले चयन पैनल में कमेंटरी प्रतिनिधि इयान बिशप, मेलिंडा फैरेल और अभिनव मुकुंद, मीडिया प्रतिनिधि टेलफोर्ड वाइस और आईसीसी इवेंट प्रमुख क्रिस टेटली शामिल थे।

आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप टीम ऑफ द टूर्नामेंट इस प्रकार है-:
लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (दक्षिण अफ्रीका) (विकेटकीपर), हैरी डिक्सन (ऑस्ट्रेलिया), मुशीर खान (भारत), ह्यू विबगेन (ऑस्ट्रेलियाई) (कप्तान), उदय सहारन (भारत), सचिन धस (भारत), नाथन एडवर्ड (वेस्टइंडीज), कैलम विडलर (ऑस्ट्रेलिया), उबैद शाह (पाकिस्तान), क्वेना मफाका (दक्षिण अफ्रीका), सौम्य पांडे (भारत)।
12वें खिलाड़ी- जेमी डंक (स्कॉटलैंड)

Share:

महंगाई के मोर्चे पर राहत, खुदरा महंगाई दर घट कर 5.10 प्रतिशत हुई

Tue Feb 13 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। महंगाई के मोर्चे (Inflation front.) पर देश के लोगों के लिए राहत की खबर आई है। जनवरी (January) के महीने में देश की खुदरा महंगाई दर (country’s retail inflation rate ) गिर कर 5.10 प्रतिशत (fell to 5.10 percent) के स्तर पर आ गई है। इसके पहले दिसंबर 2023 में महंगाई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved