नई दिल्ली। एशिया कप 2022 में सुपर 4 में बुधवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला गया। यह मैच आखिरी ओवर तक पहुंचा और नसीम खान ने लगातार दो छक्के लगाकर पाकिस्तान को एक विकेट से जीत दिलाई। इस हार के साथ अफगानिस्तान के साथ-साथ भारत भी एशिया कप 2022 के फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया।
एशिया कप 2022 का फाइनल मैच अब श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच 11 सितंबर को खेला जाना है। इस मैच के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली की अफगान गेंदबाज फरीद अहमद मलिक पर बल्ला उठा दिया था, उसको लेकर क्रिकेट जगत सन्न रह गया। अफगानिस्तान के कुछ क्रिकेटरों ने मांग की है कि आसिफ अली को आईसीसी बैन कर दे। आसिफ ने ना सिर्फ बल्ला उठाया बल्कि फरीद को घूंसा भी मारा था।
This is stupidity at extreme level by Asif Ali and should be ban from the rest of the tournament, any bowler has the right to celebrate but being physical is not acceptable at all. @icc @ACCMedia1 pic.twitter.com/3ledpmM3mt
— Gulbadin Naib (@GbNaib) September 7, 2022
क्रिकेट को भद्रजनों का खेल कहा जाता है, लेकिन जिस तरह से इन दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैदान पर बर्ताव किया, वह काफी शर्मनाक था। आसिफ अली के इस बर्ताव की क्रिकेट जगत में काफी निंदा हो रही है। अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान गुलबदीन नैब ने ट्विटर पर लिखा, ‘आसिफ अली ने इस तरह की बेवकूफी मैदान पर दिखाई, उन्हें टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों से बैन कर देना चाहिए। किसी भी गेंदबाज को बल्लेबाज के आउट होने का जश्न मनाने का हक है, इसमें ऐसे लड़ाई करना सही नहीं है।’
#BanAsifAli @ICC It’s not the first time this Pakistani cricketer misbehaved on the ground, last time in a match he pointed his bat as Gun & today he was trying to hit Afghan Player with his bat, extremely disgraceful & unethical. SHAME. pic.twitter.com/tDhvFTjWo7
— Khalid Amiri – خالد امیري (@KhalidAmiri01) September 7, 2022
आसिफ अली के रूप में पाकिस्तान ने अपना 9वां विकेट गंवाया था और बल्लेबाजी के लिए नसीम शाह आए थे। आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 11 रनों की जरूर थी, जबकि अफगानिस्तान को एक विकेट चाहिए था। नसीम शाह ने पहली दो गेंद पर छक्का लगाकर पाकिस्तान को यादगार जीत दिलाई। इसके बाद स्टेडियम में मौजूद अफगानिस्तानी और पाकिस्तानी फैन्स के बीच भी झड़प देखने को मिली।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved