नई दिल्ली । पाकिस्तान (Pakistan)की मेजबानी में इस समय आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025(ICC Champions Trophy 2025) खेली जा रही है. टूर्नामेंट(Tournament) में मोहम्मद रिजवान(mohammad rizwan) की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम की हालत बेहद खराब नजर आ रही है. लगता है उस पर आफतों की बरसात होने लगी है.
दरअसल, डिफेंडिंग चैम्पियन पाकिस्तानी टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी का ओपनिंग मैच खेला. इसमें उसे न्यूजीलैंड के हाथों करारी शिकस्त मिली. अपनी मेजबानी में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के लिए यह बड़ा झटका था. मगर इसके बाद दूसरा झटका फखर जमां के रूप में लगा.
यह स्टार बल्लेबाज चोटिल होकर पूरे चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 सीजन से ही बाहर हो गया. यह मैच हारने के बाद पाकिस्तानी टीम के लिए तगड़ा झटका रहा. मगर आफतों का आना कम नहीं हुआ. मैच हारे और फखर जमां के बाहर होने के बाद तीसरा और करारा झटका अब ICC ने दिया है.
ICC ने लगाया मैच फीस का 5% जुर्माना
बता दें कि पाकिस्तानी टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपनिंग मैच में एक बड़ी गलती की थी, जिसकी सजा आईसीसी ने दी है. इस मुकाबले में पाकिस्तानी गेंदबाज तय समय के अंदर अपने 50 ओवर पूरे नहीं कर सके थे. मैच में यह टीम स्लो ओवर रेट के चलते एक ओवर पीछे रह गई थी.
Pakistan sanctioned after the #ChampionsTrophy opener against New Zealand.
Details ⬇️https://t.co/Smt9hrOZgU
— ICC (@ICC) February 20, 2025
ऐसे में ICC नियम के 2.2 आर्टिकल के अनुसार अगर कोई टीम तय समय सीमा में 50 ओवर नहीं कर पाती है तो उस पर प्रति ओवर के हिसाब से 5% मैच फीस का जुर्माना लगाया जाता है. चूंकि पाकिस्तानी टीम 1 ओवर ही पीछे रही थी. ऐसे में उसके खिलाड़ियों पर मैच फीस का 5% जुर्माना ही लगाया गया. इसे पाकिस्तानी कप्तान रिजवान ने स्वीकार लिया और किसी भी सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.
इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला
चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश एक ही ग्रुप में हैं. पाकिस्तान टीम को अपना अगला मुकाबला भारतीय टीम के खिलाफ ही खेलना है. यह मैच 23 फरवरी को दुबई में होगा. बता दें कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी में अपने सभी मैच दुबई में ही खेलेगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved