नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया (Australia) को साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप (one day world cup) और टेस्ट चैम्पियनशिप की ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान पैट कमिंस (captain pat cummins) को बड़ा सम्मान मिला है. आईसीसी ने साल 2023 के लिए पैट कमिंस को क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया है. पैट कमिंस के लिए ये साल यादगार रहा है, जिसमें वर्ल्ड कप की ट्रॉफियां से लेकर आईपीएल का करोड़ों रुपये का कॉन्ट्रैक्ट भी रहा.
30 साल की उम्र में पैट कमिंस ने बतौर कप्तान अपने करियर को एक नई उड़ान दी. उन्होंने ना सिर्फ अपनी टीम को आईसीसी की दो ट्रॉफी दिलवाई बल्कि एशेज़ सीरीज़ भी ऑस्ट्रेलिया के नाम की. साल 2023 में पैट कमिंस के नाम टेस्ट क्रिकेट में 11 मैच में 42 विकेट रहे, जबकि वनडे में उनके नाम 13 मैच में 17 विकेट रहे. कमिंस ने मूलत: वनडे वर्ल्ड कप में ही मुकाबले खेले थे.
क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड की रेस में पैट कमिंस ने अपनी टीम के ट्रेविस हेड, भारत के विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को हराया. पैट कमिंस के नाम साल 2023 में कुल 422 रन रहे, साथ ही उन्होंने 24 मैच में 59 विकेट भी लिए. साथ ही बतौर कप्तान उन्होंने अपनी टीम के लिए कमाल की लीडरशिप भी की.
साल 2023 में अभी तक के जो आईसीसी अवॉर्ड्स आए हैं, उनमें कोई हैरानी नहीं हुई है. आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड उस्मान ख्वाजा, वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड विराट कोहली, क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड पैट कमिंस को दिया है, साथ ही वनडे टीम ऑफ द ईयर के कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा को चुना गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved