नई दिल्ली । न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (New Zealand and Pakistan)के बीच पांच मैचों की टी20(Five-match T20 series) इंटरनेशनल सीरीज(International Series) खेली जा रही है। इस सीरीज के दूसरे मैच से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने पाकिस्तान टीम के ऑलराउंडर खुशदिल शाह के खिलाफ बड़ा ऐक्शन लिया है। खुशदिल शाह पर आईसीसी ने तगड़ा जुर्माना लगाया है। आईसीसी ने पाया है कि खुशदिल शाह ने आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 2 का उल्लंघन किया है और इस वजह से खुशदिल शाह पर मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया है।
यह घटना रविवार 16 मार्च को क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहले टी20 मैच के दौरान घटी। खुशदिल शाह को प्लेयर्स एंड प्लेयर्स सपोर्ट स्टाफ के लिए बनाई गई आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.12 का उल्लंघन करते हुए पाया गया। ये उल्लंघन खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, अंपायर, मैच रेफरी या किसी अन्य व्यक्ति (इंटरनेशनल मैच के दौरान दर्शक सहित) के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क से संबंधित है।
यह घटना पाकिस्तान की पारी के 8वें ओवर के दौरान हुई जब खुशदिल शाह गेंदबाज जकारी फॉल्कस की पीठ पर जोर से टकराया। खुशदिल शाह की इस हरकत को ‘अत्यधिक बल के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क’ के रूप में वर्गीकृत किया गया और इसे लापरवाह, बेअदब और टालने योग्य माना गया। खुशदिल ने अंपायरों और मैच रेफरी जेफ क्रो द्वारा लगाए गए दंड को स्वीकार कर लिया, जिसके परिणामस्वरूप औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी।
जुर्माने के साथ-साथ खुशदिल के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में तीन डिमेरिट अंक भी जोड़े गए हैं, जिसके लिए यह 24 महीने की अवधि में पहला अपराध था। यदि 24 महीने की अवधि के भीतर चार या उससे अधिक डिमेरिट अंक जमा हो जाते हैं, तो उन्हें निलंबन अंक में बदल दिया जाता है। दो निलंबन अंक के परिणामस्वरूप खिलाड़ी को एक टेस्ट, दो वनडे या दो टी20 इंटरनेशनल मैचों से प्रतिबंधित किया जाता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved