img-fluid

ICC ने किया नियमों में बदलाव, अब नए नियम से खेला जाएगा WTC फाइनल

May 15, 2023

नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अपने नियमों में बदलाव (change in rules) किया है. आईसीसी ने सॉफ्ट सिग्नल (soft signal) के नियम को खत्म कर दिया जिसे लेकर बीते सालों में कई बार विवाद हुआ था. अब अंपायर टीवी अंपायर से मदद मांगते हुए सॉफ्ट सिग्नल की बात नहीं कहेंगे. इस संबंध में मैदानी अंपायर (on-field umpire) कोई भी फैसला लेने से पहले तीसरे अंपायर (third umpire) से बात करेंगे.

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की अध्यक्षता वाली समिति ने इस बात की सिफारिश की थी जिसे आईसीसी ने मान लिया. ये नियम एक जून से लागू होगा. सात जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है. अब ये मैच नए नियम के साथ खेला जाएगा.

जब भी किसी फैसले को लेकर मैदानी अंपायर को कन्फ्यूजन होता था वह उस फैसले को तीसरे अंपायर की तरफ भेज देते थे. लेकिन तीसरे अंपायर के पास अपना फैसला भेजने से पहले उन्हें एक फैसला लेना होता था जो तीसरे अंपायर को बताना होता था और इसे ही सॉफ्ट सिग्नल कहा जाता था. इसको ऐसे समझते हैं, मान लीजिए कि किसी फील्डर ने डाइव मार कैच लपका. अब मैदानी अंपायर कन्फ्यूज है कि गेंद मैदान पर लगी या नहीं. इसलिए उन्होंने तीसरे अंपायर के पास फैसला भेज दिया लेकिन यहां साथ ही उन्हें ये बताना होगा कि उनको इस कैच को लेकर क्या लगता है, यानी क्या ये आउट है या नहीं.


ऐसे में सवाल ये था कि मैदानी अंपायर कैसे बता सकता है कि यानी सॉफ्ट सिग्नल दे सकता कि ये आउट है या नहीं जबकि वह काफी दूर है और उसे कुछ साफ दिखाई नहीं दिया और इसलिए ही उन्होंने तीसरे अंपायर से मदद मांगी. कई बार थर्ड अंपायर सॉफ्ट सिग्नल को ध्यान में रखते ही अपना फैसला देते थे. इसलिए ये नियम विवादों में था जिसे अब हटा दिया गया है. इस नियम के कारण कई टीमों के साथ नाइंसाफी हो चुकी थी.

वहीं आईसीसी ने एक और बदलाव किया है. आईसीसी ने तीन स्थितियों में खिलाड़ियों को चोटों से बचाने के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया है. बल्लेबाज अगर तेज गेंदबाज का सामना कर रहा है, विकेटकीपर अगर स्टंप के पास खड़े होकर विकेटकीपिंग कर रहा है, और फील्डर अगर विकेट के सामने बल्लेबाज के पास खड़ा है, इन स्थितियों में हेलमेट पहनना अनिवार्य है.

आईसीसी ने एक नियम लागू किया है. अब अगर गेंद फ्री हिट पर स्टंप में लगती है और बल्लेबाज रन ले लेता है तो ये रन माना जाएगा. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में इमाद वसीम ने विराट कोहली को फ्री हिट पर बोल्ड कर दिया था और फिर रन भाग गए थे.इसे लेकर काफी विवाद हुआ था कि ये रन काउंट नहीं होगा.लेकिन अब आईसीसी ने साफ कर दिया है कि ऐसी स्थिति में रन माना जाएगा.

Share:

सरकारी तालाब और जल संरचनाओं पर मछुआरों का पहला हक : CM शिवराज

Mon May 15 , 2023
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री निवास (Chief Minister’s Residence) पर केवट जयंती कार्यक्रम (Kevat Jayanti Program) का आयोजन किया गया। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि सरकारी तालाब और जल संरचनाओं (Government pond and water structures) पर पहला हक मछुआरों का है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved