img-fluid

आईसीसी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी से पहले फंसा पेच, पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम

April 25, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । चैम्प‍ियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का आयोजन पाकिस्तान (Pakistan) में 2025 में होना है, लेकिन भारतीय टीम (Indian team) इस टूर्नामेंट के लिए वहां जाएगी या नहीं इस पर कोई आध‍िकार‍िक र‍िपोर्ट नहीं आई है. इस बीच एक र‍िपोर्ट में दावा क‍िया गया है कि टीम इंडिया वहां खेलने नहीं जाएगी. भारतीय टीम चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के ल‍िए पाकिस्तान खेलने नहीं जाती है तो क्या होगा. इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बयान दिया है.

PCB के एक सूत्र ने कहा, ‘अगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आधिकारिक तौर पर आईसीसी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी खेलने के लिए अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार करता है तो PCB विकल्पों पर विचार करेगा. दरअसल, हाल में एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें ऐसा कहा गया था कि भारत अगले साल पड़ोसी देश में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा.

PCB के सूत्र ने बताया, ‘पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी पहले ही कह चुके हैं कि पाकिस्तान भारत के साथ तटस्थ स्थान पर द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए तैयार है, अगर भारत अगले साल पाकिस्तान में आईसीसी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में भाग लेने के लिए सहमत हो’


इस सूत्र ने कहा, ‘रोहित शर्मा के बयान और बीसीसीआई के सूत्र पर आधारित रिपोर्ट पर स्पष्ट विरोधाभास है. इससे साफ पता चलता है कि अगर बात क्रिकेट की हो तो खिलाड़ी इच्छुक हैं और उन्हें घरेलू मैदानों पर एक-दूसरे के साथ खेलने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन भारत का राजनीतिक नेतृत्व है, जो ऐसा नहीं करना चाहता है.’

1996 के बाद पाकिस्तान में हो रहा बड़ा टूर्नामेंट
पाकिस्तान 1996 वर्ल्ड कप के बाद अपने पहले इंटरनेशनल क्रिकेट इंवेंट की मेजबानी के लिए तैयारी कर रहा है. चैम्प‍ियंस ट्रॉफी आईसीसी इवेंट है, वहीं भारत के ल‍िए अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इंकार करना आसान नहीं होगा.

तो क्या हाइब्रिड मॉडल द‍िखेगा चैंप‍ियंस ट्रॉफी में…
ICC चैंपियंस ट्रॉफी में हाइब्रिड मॉडल के लिए भी चर्चा हो सकती है. जिसमें भारत-पाकिस्तान के मैचों को अबु धाबी और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) जैसे तटस्थ स्थानों पर ट्रांसफर किया जा सकता है.

क्यों चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में भारत के ना जाने की हुई चर्चा
दरअसल, 23 अप्रैल को बीसीसीआई के सूत्रों ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया था कि टीम इंडिया अगले साल आईसीसी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं कर सकती है. इसमें वेन्यू को संभवतः स्थानांतरित किया जाएगा या हाइब्रिड मॉडल का उपयोग किया जाएगा. सूत्रों ने यह भी कहा था कि निकट भविष्य में पड़ोसियों के साथ द्विपक्षीय सीरीज की संभावना नहीं है.

2012-13 में भारत-पाक‍िस्तान में हुई थी द्विपक्षीय सीरीज
भारत और पाकिस्तान ने आखिरी बार द्विपक्षीय ल‍िम‍िटेड ओवसर्स (50 ओवर्स) की सीरीज 2012-13 में खेली थी, तब पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था. पिछले साल भारत ने पाकिस्तान में एशिया कप खेलने के लिए अपनी टीम भेजने से इनकार कर दिया था. इसके बाद एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने इस आयोजन के लिए एक हाइब्रिड मॉडल बनाया, जिसके बाद भारत के मैच श्रीलंका में हुए थे.

Share:

UP : आज अखिलेश यादव करेंगे नामांकन, कन्नौज लोकसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव

Thu Apr 25 , 2024
कन्नौज (Kannauj) । समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) लड़ने पर सस्पेंस खत्म हो गया है. अखिलेश यादव गुरुवार 12 बजे नामांकन करेंगे. इस दौरान पूरा यादव उनका भी मौजूद रहेगा. इससे पहले समाजवादी पार्टी की तरफ से अखिलेश यादव ने अपने भतीजे तेज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved