आईसीसी (ICC) ने इस साल पूरे दशक के लिए खास अवॉर्ड्स दिए हैं. आईसीसी ने महिला-पुरुष टीमों के खिलाड़ियों को तीनों फॉर्मेट में सम्मानित किया है. आईसीसी ने को अवॉर्ड के विजेताओं के नाम का ऐलान करना शुरू किया जो को भी रहा. इस दशक के सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर के अवॉर्ड के लिए अफगानिस्तान के युवा स्पिन गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) को चुना गया है. वह इस दौरान 12.62 औसत के साथ सबसे ज्यादा 89 विकेट लेने में कामयाब रहे.
राशिद खान ने सबसे पहले साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे डेब्यू करके अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की. वहीं इसी दौरे पर उन्होंने 26 अक्टूबर को 18 साल की उम्र में उन्होंने टी20 में भी डेब्यू किया. आईपीएल 2017 की नीलामी में राशिद की किसमत चमकी और सनराइजर्स हैदराबाद ने उसे 4 करोड़ रुपए में खरीदा. फिर आईपीएल 2018 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद 9 करोड़ रुपए में रिटेन कर अपनी टीम में शामिल किया. यहां से वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर्स में शुमार किए जाने लगे. राशिद ने अब तक 48 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 12.63 के औसत से 1098 रन दिए. साथ ही 6.14 के इकनोमी रेट से 89 विकेट हासिल किए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved