• img-fluid

    टी-20 विश्वकप के लिए ICC ने की पुरस्कार राशि की घोषणा

  • October 11, 2021

    – विश्वकप की विजेता टीम को मिलेगी 1.6 मिलियन डॉलर की राशि

    नई दिल्ली। आईसीसी (ICC) पुरुष टी-20 विश्वकप-2021 (T20 World Cup) के शुरू होने में बस कुछ दिन ही बचे हैं। इस बार ये टूर्नामेंट 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में खेला जाएगा। इस बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टी-20 विश्वकप के लिए पुरस्कार राशि की घोषणा (announces prize money) कर दी है।

    आईसीसी की घोषणा के अनुसार विश्वकप विजेता टीम को 1.6 मिलियन डॉलर की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही उपविजेता टीम को 8 लाख डॉलर की राशि मिलेगी।

    आईसीसी ने रविवार को पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए कहा कि सेमीफाइनल में हारने वाली दो टीमों में प्रत्येक को 4 लाख डॉलर की पुरस्कार राशि दी जाएगी। कुल मिलाकर इस बार टूर्नामेंट के लिए 5.6 मिलियन डॉलर की राशि दी जाएगी, जिसे सभी 16 सीटों में बांटा जाएगा।


    आईसीसी के अनुसार सुपर-12 स्टेज के दौरान मैच जीतने पर टीमों को बोनस देना भी जारी रहेगा, जैसा कि टूर्नामेंट के 2016 संस्करण के दौरान हुआ था। इसी के साथ सुपर-12 स्टेज के दौरान सभी 30 मैचों के प्रत्येक विजेता को 40,000 डॉलर यानी कुल 1200000 डॉलर की राशि दी जाएगी। इसके अलावा सुपर-12 स्टेज में बाहर होने वाली टीमों में प्रत्येक को 70,000 डॉलर का राशि दी जाएगी, जो कुल 560,000 डॉलर की राशि होगी।

    इसी तरह का सेटअप राउंड-1 में जीतने वाली टीमों के साथ होगा। जहां स्टेज के 12 मैच के दौरान प्रत्येक मैच के लिए 40 हजार डॉलर दिए जाएंगे। यानी कुल मिलाकर 4 लाख 80 हजार डॉलर की रकम दी जाएगी। वहीं राउंड एक से बाहर होने वाली चारों टीमों में प्रत्येक को 40 हजार डॉलर मिलेंगे। यानी कुल मिलाकर एक लाख 60 हजार डॉलर की रकम होगी। राउंड 1 में भाग लेने वाली आठ टीमें बांग्लादेश, आयरलैंड, नामीबिया, नीदरलैंड, ओमान, पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड और श्रीलंका होंगी। वहीं अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज आठ टीमें पहले ही सुपर-12 स्टेज में हैं।

    आईसीसी के अनुसार टी-20 विश्व कप के लिए पुरस्कार राशि के अलावा ड्रिंक ब्रेक की भी घोषणा की गई है, जो प्रत्येक मैच में लिया जाएगा। ब्रेक की अवधि 2 मिनट और 30 सेकंड की होगी और प्रत्येक पारी के बीच में लिया जाएगा।

    उल्लेखनीय है कि भारत इस बार टी-20 विश्व कप की मेजबानी कर रहा है, जिसकी शुरुआत 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान होगी। आईसीसी का यह टूर्नामेंट पहले भारत में ही होना था लेकिन कोरोना की वजह से इसे यूएई और ओमान में कराया जा रहा है। यह विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवम्बर के बीच खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता में भारत का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होगा। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    IPL first qualifier: चेन्नई नौवीं बार फाइनल में, रोमांचक मुकाबले में दिल्ली को 4 विकेट से हराया

    Mon Oct 11 , 2021
    दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 (Indian Premier League (IPL) 2021) के पहले क्वालीफायर (IPL first qualifier) मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 4 विकेट से हरा दिया। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी ने मात्र छह गेंदों पर नाबाद 18 रन की विस्फोटक पारी खेलकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved