नई दिल्ली: टी-20 वर्ल्डकप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरुआत हो चुकी है. टी20 वर्ल्ड कप 2 जून से लेकर 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए (West Indies and USA) में खेला जा रहा है. इस टी20 वर्ल्डकप में हिस्सा लेने वाली टीमों पर जमकर पैसों की बरसात होने वाली है. मेगा इवेंट (Mega Event) के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सोमवार (3 जून) को प्राइज मनी का ऐलान कर दिया.
आईसीसी टी20 वर्ल्डकप 2024 जीतने वाली टीम को लगभग 20.36 करोड़ रुपये (2.45 मिलियन डॉलर) मिलेंगे. वहीं फाइनल में हारने वाली टीम यानी उप-विजेता को लगभग 10.64 करोड़ रुपये (1.28 मिलियन डॉलर) मिलेंगे. जबकि सेमीफाइनल में पहुंचने वाली बाकी दो टीमों को एक समान 6.54 करोड़ (787,500 डॉलर) दिए जाएंगे. टी20 वर्ल्डकप में इस बार 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. हर टीम को आईसीसी की तरफ से कुछ ना कुछ राशि दी जाएगी.
सुपर आठ (दूसरे राउंड) से आगे नहीं बढ़ने वाली टीमों में से प्रत्येक को 382,500 डॉलर मिलेंगे. वहीं नौवें से 12वें स्थान तक रहने वाली टीमों में प्रत्येक को 247,500 डॉलर मिलेंगे. वहीं 13वें से 20वें स्थान पर आने वाली टीमों को 225,000 डॉलर मिलेंगे. इसके अलावा मैच जीतने पर (सेमीफाइनल और फाइनल को छोड़कर) टीमों को अतिरिक्त 31,154 डॉलर मिलेंगे. टी20 वर्ल्डकप के लिए कुल 11.25 मिलियन डॉलर (लगभग 93.51 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी तय की गई है.
टी-20 वर्ल्डकप की प्राइज मनी
विजेता: करीब 20.36 करोड़ रुपये
उप-विजेता: 10.64 करोड़ रुपये
सेमीफाइनल: 6.54 करोड़ रुपये
दूसरे राउंड से बाहर होने पर: 3.17 करोड़ रुपये
9वें से 12वें स्थान वाली टीम: 2.05 करोड़ रुपये
13वें से 20वें स्थान वाली टीम: 1.87 करोड़
पहले और दूसरे राउंड में जीत: 25.89 लाख रुपये
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved