मुंबई। निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Producer-Director Karan Johar) की फिल्मों के वितरण का मामला करीब करीब सुलटने वाला है। उनकी फिल्मों में पैसे लगाने का इंतजाम भी हो ही गया है। अब वह फिर से उसी गली में अपने दांव दिखाने की तैयारी में है, जिसके चलते पिछले साल उनको सोशल मीडिया पर खूब खरी खोटी सुनने को मिली। जी हां, शनाया कपूर के बाद करण जौहर अब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे इब्राहिम (Ibrahim) की ट्रेनिंग शुरू करने जा रहे हैं।
जून जुलाई में ही करण जौहर अपने निर्देशन में बनने वाली फिल्म भी शुरू करने जा रहे हैं। करण जौहर की तमाम फिल्मों में पैसा लगाने के लिए लंदन के बड़े कारोबारी अलीराजा सुभाषकरण मान गए हैं। वह लाइका मोबाइल नामक बड़ी कंपनी चलाते हैं और अब तक दक्षिण की फिल्मों में काफी निवेश कर चुके हैं। करण जौहर की फिल्में रिलीज करने की डील भी करीब करीब पूरी हो चुकी है और उनकी नई फिल्में जियो स्टूडियोज की सहयोगी कंपनी वॉयकॉम 18 से रिलीज होने की उम्मीदें बंध रही हैं।
करण जौहर की इस मॉनसून में शुरू होने जा रही इस फिल्म में लीड जोड़ी रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की बताई जा रही है। सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम इसी फिल्म से अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाले हैं। फिल्म जगत में सुबह से चर्चा है कि इब्राहिम इस फिल्म में बतौर सहायक निर्देशक काम करेंगे। हालांकि, धर्मा प्रोडक्शन ने इस बारे में संपर्क करने पर फिलहाल कुछ कहा नहीं है, लेकिन उम्मीद यही है कि कैमरे के पीछे के बेसिक्स सीखने के बाद इब्राहिम देर सबेर कैमरे के सामने भी आ ही जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved