नई दिल्ली ।केंद्रीय खुफिया जांच एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस को अलर्ट जारी किया है। स्वतंत्रता दिवस पहले आतंकी संगठन अपनी नापाक साजिशों को अंजाम देने की कोशिश कर सकते हैं। इस आशंका के साथ भारतीय खुफिया एजेंसियों (Indian intelligence agencies) ने अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने दिल्ली के लिए 10 पेज की चेतावानी जारी की है।
केंद्रीय खुफिया जांच एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की रिपोर्ट के अनुसार, 15 अगस्त तक जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठन किसी हमले को अंजाम देने की फिराक में हैं। आईबी ने दिल्ली पुलिस को इस संबंध में अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। आईबी ने 10 पन्नों की अपनी रिपोर्ट में लश्कर, जैश के अलावा रेडिकल संगठनों से भी खतरा बताया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved