• img-fluid

    मनीलांड्रिंग मामले में आईएएस पूजा सिंघल की रिमांड पांच दिन बढ़ी

  • May 20, 2022


    रांची । मनीलांड्रिंग मामले में (In Money Laundering Case) गिरफ्तार (Arrested) झारखंड (Jharkhand) की निलंबित आईएएस अफसर (Suspended IAS Officer) पूजा सिंघल की रिमांड (Pooja Singhal’s Remand) पांच दिनों के लिए (By Five Days) बढ़ा दी गयी (Extended) । पीएमएलए की विशेष अदालत ने ईडी की दरख्वास्त पर लगातार तीसरी बार सिंघल को रिमांड पर दिया है। इसी मामले में गिरफ्तार किये गये चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार सिंह को लगातार 13 दिनों के रिमांड के बाद जेल भेज दिया गया है।


    सनद रहे कि ईडी ने पूजा सिंघल को बीते 11 मई को गिरफ्तार किया था और इसके बाद 12 मई से उन्हें पांच दिनों के लिए रिमांड पर लिया गया था। ईडी ने शुक्रवार को कोर्ट को बताया कि पूजा सिंघल से अब तक हुई पूछताछ में माइन्स आवंटन में गड़बड़ी से लेकर मनी लांड्रिंग को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं, जिनके आधार पर उनसे आगे पूछताछ जरूरी है। डिजिटल डिवाइस की जांच और आय के स्रोतों की तफ्तीश में नये तथ्य सामने आये हैं। ईडी ने माइन्स आवंटन में गड़बड़ियों को लेकर तीन जिलों के जिला खनन पदाधिकारियों औरमनी लांड्रिंग के बिंदु पर रांची के दो बिल्डर्स और कोलकाता के दो व्यवसायियों से भी पूछताछ की है।

    बता दें कि झारखंड में 2009-10 में खूंटी और चतरा जिले में मनरेगा घोटाला हुआ था। इस दौरान पूजा सिंघल इन जिलों में उपायुक्त के रूप में पदस्थापित थीं। मामले की ईडी जांच के दौरान मनीलांड्रिंग की जानकारी मिली। इसी मामले को बीते 6 मई को ईडी ने एक साथ झारखंड, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और राजस्थान में कई स्थानों पर छापामारी की थी। छापामारी के दौरान ये 19 करोड़ 31 लाख रुपये के साथ लगभग 200 करोड़ रुपये के निवेश से संबंधित कागजात बरामद किये गये थे। पिछले 16 दिनों से चल रही जांच के दौरान ईडी को जो जानकारियां मिली हैं, उसका कनेक्शन सत्ता के गलियारे से भी जुड़ रहा है।

    Share:

    दिल्ली के झंडेवालान साइकिल बाजार में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

    Fri May 20 , 2022
    नई दिल्ली । दिल्ली के झंडेवालान इलाके में (In Delhi’s Jhandewalan Area) साइकिल बाजार (Cycle Market) में शुक्रवार को भीषण आग लग गई (Massive Fire Breaks Out) अभी तक (Yet) कोई हताहत नहीं है (No Casualties)। दमकल की 27 गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं। दोपहर करीब दो बजे आग लगने की खबर मिल गई। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved