लखनऊ: कानपुर कमिश्नर डॉ. राज शेखर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कमिश्नर राजशेखर एक आम आदमी की तरह सरकारी बस की सवारी करते दिख रहे हैं. कमिश्नर ने ऐसा सिटी बसों की हकीकत जानने के लिए किया. कमिश्नर के ग्राउंड पर किए गए इस रियलिटी चेक के बाद परिवहन विभाग में हड़कंप मच गया है.
13 बस कंडक्टर, 14 ड्राइवरों पर गाज
मिश्नर राजशेखर के अलावा जिले के 7 और अफसरों ने भी बसों में सवारी की. सभी बसों में ड्राइवर-कंडक्टर बिना मास्क-वर्दी के मिले. इसके अलावा कमिश्नर राजशेखर ने टिकट की गड़बड़ी भी पकड़ी. कंडक्टर ने कुछ यात्रियों से पैसे तो लिए लेकिन टिकट नहीं दी. कमिश्नर ने तत्काल प्रभाव से 13 बस कंडक्टरों को संस्पेंड तो 14 बस चालकों की सेवा समाप्त कर दी है. लापरवाही के लिए प्रवर्तन दल के खिलाफ भी कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
“Ground Reality Check” of City Bus services as a General Passenger.
It gives immense first hand experience & exposure of Ground situation so that Better strategy can be planned for Improvement of Public Services.@CMOfficeUP@ChiefSecyUP@NagarVikasUP pic.twitter.com/HlQhAFmQpF
— Raj Shekhar IAS (@rajiasup) September 2, 2021
एआरएम को नोटिस
कमिश्नर ने बसों के रखरखाव में भी लापरवाही पाई. इसके लिए एआरएम को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है तो मेंटेनेंस करने वाली प्राइवेंट एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी है. फिलहाल एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved