• img-fluid

    गृहमंत्री के तीखे तेवर पर नरम पड़े IAS Niaz Khan

  • March 24, 2022

    • द कश्मीर फाइल्स के खिलाफ नहीं, गोधराकांड मालेगांव पर भी बने फिल्म

    भोपाल। हाल ही में रिलीज फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर ट्वीट पर सुर्खियों में आए आईएएस नियाज अहमद खान सरकार के निशाने पर आ गए हैं। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खान केा नोटिस जारी कर जवाब तलब करने को कहा है। मंत्री के सख्त तेवरों के बाद नियाज खान नरम पड़ते दिखाई दे रहे हैं । उन्होंने अपने कुछ ट्वीट हटा दिए हैं। हालांकि उन्होंने कहा है कि वे फिल्म द कश्मीर फाइल्स के विरोधी नहीं, लेकिन देश की अवाम में हिंसक घटनाओं पर संवेदनाएं जगाने के लिए गोधरा कांड, मालेगांव ब्लास्ट, भागलपुर कांड पर भी फिल्में बनना चाहिए।Ó नियाज खान ने कहा कि वे भी इस फिल्म के सपोर्ट में हैं। फिल्म अच्छी बनी है जो ब्राह्मणों के दर्द को दिखाती है और दिल को छूती है। मैंने जो बयान दिया है, वह लॉजिकल है। इस तरह की फिल्में बनानी चाहिए।


    मैं तो यह कहता हूं कि देश के हर हिस्सों में इस तरह की घटनाओं पर फिल्म बने, ताकि लोगों में संवेदनाएं आएं। गोधरा कांड, भागलपुर कांड, मुंबई व मालेगांव बम ब्लास्ट और गुजरात दंगे हुए हैं। जगह-जगह मॉब लिंचिंग की घटनाएं हुई हैं, इन पर भी फिल्म बनना चाहिए। फिल्म पर ट्वीट कर नियाज खान देश भर मेंं सुर्खियों में है। हालांकि सरकार द्वारा उनके खिलाफ लिए जा रहे एक्शन पर वे अलग पड़ गए हैं। उनके समर्थन में कोई अधिकारी नहीं है। आईएएस एसोसिएशन ने इस मामले से पूरी तरह से किनारा कर लिया है।

    Share:

    वीडी शर्मा ने रामेश्वर शर्मा के 'बुलडोजर मामा' की निकाली हवा

    Thu Mar 24 , 2022
    मप्र शांति का टापू, पहले से चल रहा बुलडोजर भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चौथे कार्यकाल के दो साल पूरा होने पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपनी सरकारी आवास पर बुलडोजरों की परेड कराई। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए। इस दौरान शर्मा समर्थकों ने बुलडोजर मामा के नारे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved