भोपाल। सरकार का खजाना संभालने वाले विभाग में इन दिनों अधिकारी और कर्मचारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज गोविल एक महीने से ज्यादा समय तक अवकाश पर गए हैं। ऐसे में राज्य शासन ने वित्त विभाग का प्रभार प्रमुख सचिव अनिरूद्ध मुखर्जी को सौंपा है। मुखर्जी की छवि बेहद ईमानदार और तेजतर्राज अफसर ही है। ऐसे में उनकी कार्यप्रणाली से वित्त विभाग एवं विभाग के अधीन आने वाली सभी संस्थाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
प्रदूषण बोर्ड में 20-50 के फार्मूले में कार्रवाई
आईएएस अनिरूद्ध मुखर्जी के पास महानिदेशक एप्को का भी दायित्व है। पिछले महीने उन्होंने सरकार के 20 -50 के फार्मूले के आधार पर प्रदूषण बोर्ड के 17 अफसर को घर बैठाने का फरमान जारी कर दिया हैं। जबकि कई अधिकारी एवं कर्मचारियों को काम के प्रति उदासीनता बरतने के मामले में चेतावनी दी है। मुखर्जी पहले अफसर हैं, जिन्होंने 20-50 के फार्मूले के आधार पर बड़ी कार्रवाई की है। जबकि दूसरे विभागों में ही काम को लेकर अधिकारी एवं कर्मचारी लापरवाह हैं, लेकिन विभाग प्रमुख उन पर कार्रवाई नहीं करते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved