नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना प्रमुख (IAF Chief) एयर चीफ मार्शल (ACM) वी.आर. चौधरी (VR Chaudhari) ने कहा है कि लद्दाख (Laddakh) में वायुसेना की तैनाती (IAF deployment) जारी रहेगी (Will continue), हम किसी भी चुनौती (Any Challenge) का सामना करने (Ready to face) के लिए तैयार हैं।
भारत का रूस के साथ 36 राफेल का कॉन्ट्रैक्ट था जिसमें 32 राफेल आ चुके हैं। बचे हुए 4 में 3 एयरक्राफ्ट फरवरी में आयेंगे और आख़िरी एयरक्राफ्ट के कुछ ट्रायल बाकी है जो ख़त्म होने के बाद आयेंगे।चीन के साथ गतिरोध बरक़रार है, लद्दाख के कुछ क्षेत्रों में विघटन हुआ है, लेकिन पूर्ण विघटन नहीं हुआ है । वायुसेना की तैनाती जारी रहेगी, हम उन क्षेत्र में किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved