img-fluid

यूक्रेनी परमाणु संयंत्र की सुरक्षा को लेकर आईएईए प्रमुख रूस दौरे पर

March 07, 2024

मास्को (Moscow)। यूक्रेन के परमाणु ऊर्जा संयंत्रों (Ukraine’s nuclear power plants) पर रूस (Russia) के कब्जा कर लेने के बाद इन प्रतिष्ठानों की सुरक्षा चिंताओं के बीच संयुक्त राष्ट्र (United Nations) की परमाणु ऊर्जा निगरानी संस्था (Atomic Energy Monitoring Organization) के प्रमुख रूस के दौरे पर हैं।


रूस की सरकारी समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, यूक्रेन में परमाणु सुरक्षा पर बातचीत के लिए अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के महानिदेशक राफेल मारियानो ग्रॉसी मंगलवार शाम सोची के काला सागर रिसॉर्ट में पहुंचे। ग्रॉसी ने वियना में एजेंसी के 35 देशों के निदेशक मंडल की नियमित बैठक के पहले दिन सोमवार को यात्रा की घोषणा की।

संभावित परमाणु तबाही की आशंकाओं के बीच आईएईए ने यूरोप के सबसे बड़े जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र के बारे में बार-बार चिंता व्यक्त की है। संयंत्र के छह रिएक्टर महीनों से बंद हैं, लेकिन महत्वपूर्ण शीतलन प्रणाली और अन्य सुरक्षा सुविधाओं को संचालित करने के लिए इसे अभी भी बिजली और योग्य कर्मचारियों की आवश्यकता है।

पत्रकारों से बात करते हुए आईएईए प्रमुख ने कहा कि उन्होंने रूसी अधिकारियों के साथ “बहुत गहन और विस्तृत कार्य सत्र” में हिस्सा लिया। इनमें रूस की राजकीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी रोसाटॉम और विदेश और रक्षा मंत्रालय के अधिकारी भी शामिल थे। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि इसने मुझे और हमें परमाणु ऊर्जा संयंत्र की स्थिति का मूल्यांकन करने का अवसर दिया। क्रेमलिन ने बुधवार को कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी ग्रॉसी से उनकी यात्रा के दौरान मुलाकात करेंगे।

Share:

हरित क्रांति, श्वेत क्रांति जितना बड़ा कदम है, जाति आधारित जनगणना और सरकार में आते ही हम इसे कराएंगे: राहुल गांधी

Thu Mar 7 , 2024
भोपाल (Bhopal)। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे पास एक वीडियो आया, जैसे मैंने देखा एक आदिवासी समाज के व्यक्ति पर एक भाजपा (BJP) का नेता पेशाब कर रहा था, क्या यही सम्मान है भाजपा का आदिवासियों (tribals) के प्रति। इस मानसिकता के लोग आदिवासियों को आदिवासी के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved