अमृतसर । अमृतसर ईस्ट (Amritsar East) से चुनाव लड़ रहे (Contesting Elections) पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष (Punjab Congress President) नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) की बेटी (Daughter) राबिया सिद्धू (Rabia Siddhu) ने प्रचार के दौरान पत्रकारों से कहा कि जब तक उनके पिता की जीत नहीं होगी (Until Their Father Wins) तब तक वे शादी नहीं करेंगी (She won’t get Married) ।
दरअसल बीते दिनों नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि मेरे पास बेटी की शादी के लिए भी पैसे नहीं हैं। इसपर राबिया ने कहा कि वे भावुक होकर ऐसा बोल गए। मैंने खुद कहा है कि तब तक शादी नहीं करूंगी जब तक पिताजी जीतेंगे नहीं। उनके पिता आज भी उन्हें कुछ भी करने और पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। मेरे लिए उनके पास सब कुछ है। यह कैसे हो सकता है कि उनके पास मेरी शादी के लिए पैसे नहीं हों।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राबिया ने अपने पिता के पक्ष में प्रचार के दौरान इशारों इशारों में सीएम चन्नी पर भी हमला बोला। राबिया ने कहा कि उनके पिता को 14 साल पंजाब मॉडल बनाने में लगे हैं। उनकी कद्र नहीं की गई। जिन लोगों को आगे खड़ा किया गया वो उनके पिता के बराबर के भी नहीं हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके पिता को पंजाब का दुख है, इसलिए वो भावुक होकर कड़वा बोल देते हैं।
मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को दोबारा से सीएम चेहरे के रूप में घोषित करने पर राबिया सिद्धू ने कहा कि हाईकमान तो हाईकमान है। शायद हाईकमान की कुछ मजबूरी रही होगी, लेकिन आप एक ईमानदार आदमी को ज्यादा देर तक रोक नहीं सकते और बेईमान आदमी को आखिरकार रुकना ही पड़ता है।
शिरोमणि अकाली दल के अमृतसर ईस्ट से उम्मीदवार बिक्रमजीत सिंह मजीठिया को लेकर राबिया सिद्धू ने कहा कि मजीठा में तो किरानों की दूकान पर भी ड्रग मिलती है। अब यहां मजीठिया क्यों आ रहे हैं। जिन लोगों को अपने बच्चों की परवाह है वो देख लें कि क्या चाहते हैं। मेरे पिता सच के रास्ते पर चलते हैं। आज लड़ाई सच और झूठ के बीच है। इसका फैसला लोगों को करना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved